Swati Maliwal Assaulted: 'दो दिन पहले...', स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोप पर अरविंदर लवली का निशाना
Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली दिल्ली सीएम आवास पर प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की घटना को शर्मनाक बताया.
![Swati Maliwal Assaulted: 'दो दिन पहले...', स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोप पर अरविंदर लवली का निशाना Arvinder Singh Lovely said Swati Maliwal assault on Delhi CM residence shameful Swati Maliwal Assaulted: 'दो दिन पहले...', स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोप पर अरविंदर लवली का निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/161a28a325cc8940884465d4ee9a80a31715651204578645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvinder Singh Lovely Reaction On Swati Maliwal: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नेता अरविंदर सिंह लवली दिल्ली सीएम आवास पर प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की घटना पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ''अगर ये घटना हुई है और स्वाति मालीवाल के साथ ऐसा व्यवहार हुआ है तो ये निंदनीय और शर्मनाक है.''
उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, 'इससे भी ज्यादा शर्मनाक ये है कि इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ इस तरह की घटना हुई थी. दो दिन पहले जो लोग 10 गारंटी दे रहे थे, वो अपने ही घरों में लोगों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं दे पा रहे हैं."
#WATCH | Delhi: BJP leader Arvinder Singh Lovely says, "If this incident has happened and Swati Maliwal has been treated like this, then it is condemnable and shameful. Even more shameful is that this is not for the first time... Those who were giving 10 guarantees to the nation… pic.twitter.com/WkYqRnf0KE
— ANI (@ANI) May 14, 2024
'गारंटी पर सहयोगियों ने नहीं की बातचीत'
अरविंदर लवली के अनुसार साल 2013 में भी सीएम अरविंद केजरीवाल लोगों को लिखित में गारंटी दिया था. उस पर अभी तक अमल नहीं हुआ. उन्होंने ये भी बताया कि इस बार आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ रही है. इसके बावजूद वो कांग्रेस से मशविरा किए बगैर 10 गारंटी की दे रहे हैं. इसके अपने साथियों से बातचीत करना भी जरूरी नहीं समझते.
'AAP की गारंटी पर प्रश्नचिन्ह'
यह देश के लोगों के लिए यह सोचने का मसला है. लोगों का यह जानने की जरूरत है कि जो देश की सुरक्षा के लिए गारंटी दे रहा है, उसके घर में ही लोग सुरक्षित नहीं हैं. यह चिंता का विषय है. साथ ही आम आदमी की गारंटी पर प्रश्नचिन्ह भी.
कन्हैया कुमार ने पदयात्रा कर दिखाया अपना दम, मनोज तिवारी को लेकर कही ये बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)