Delhi News: दिल्ली कांग्रेस (Congress) के नवनियुक्त अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) ने प्रदेश ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट यूनियन (Delhi Auto taxi Union) के चेयरमैन कृष्ण वर्मा और यूनियन के पदाधिकारियों से पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान ऑटो टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली को बताया कि केंद्र और राज्य की सरकारें ऑटो टैक्सी वालों के हितों की बात न कर उनका शोषण कर रही हैं. ऑटो टैक्सी वालों का रोजगार छीना जा रहा है. ई-रिक्शा की अवैध मंजूरी से ऑटो चालकों के रोजगार पर प्रभाव पड़ा है.


अरविन्दर सिंह लवली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में हमेशा ऑटो टैक्सी चालकों के हितों की रक्षा की है और 15 वर्षों के शासन के दौरान ऑटो टैक्सी चालकों को कभी भी कठिनाईयों का सामना नही करना पड़ा. श्री लवली ने ऑटो टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूँ कि कांग्रेस अपने मेनिफेस्टों में ऑटो टैक्सी वालों के हितों को ध्यान में रखेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों का प्रभाव ऑटो टैक्सी वालो पर भी पड़ा है, जिसके चलते इनकी अजीविका भी प्रभावित हुई है.


दिल्ली की जनता चाहती है बदलाव


पश्चिमी दिल्ली के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक जिले व ब्लाक में बैठक आयोजित की जाएगी. मैं, सभी के लिए 24 घंटे उपलब्ध हूं. प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए मेरे दरवाजे खुले हैं. उनका प्रदेश कार्यालय में स्वागत है. मैं प्रतिदिन 2 बजे से प्रदेश कार्यालय में उपलब्ध रहता हूं. उन्होंने सभी से आव्हान करते हुए कहा कि जिलों व ब्लाकों की बैठकों में अधिक से अधिक लोगों को बुलाना है. दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है. हमें सिर्फ एक कोशिश करनी है, सब मिलकर काम करेंगे तो कांग्रेस एक फिर वापसी करेगी.


गरीबों की हितों के लिए करेंगे संघर्ष


आटो टैक्सी यूनियन के नेताओं से जितेंद्र कोचर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीबों के हितों की लड़ाई लड़ी है. हमारी पार्टी भविष्य में भी गरीबों के हितों के लिए लड़ेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऑटो टैक्सी वालों के हितों में सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी. 


यह भी पढ़ें: Delhi Bhalswa Landfill Site: दिल्ली वालों को जल्द मिलेगी कूड़े के पहाड़ों से मुक्ति, अरविंद केजरीवाल बोले- 'गंदगी से निजात दिलाने के लिए...'