Asad Ahmad Encounter News: यूपी (UP) में अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी (SP) के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के बयान पर बीजेपी (BJP) नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने निशाना साधा है. कपिल मिश्रा ने कहा है कि सिर्फ अतीक रोता तो समझ आता. अखिलेश और ओवैसी क्यों रो रहे हैं? इससे पहले भी असद अहमद के एनकाउंटर पर कपिल मिश्रा ने कहा था कि यूपी के अपराधियों को चुन-चुन कर मिट्टी में मिलाया जा रहा है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जो कहा वो किया.
दरअसल, असद अहमद के एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, "झूठे एनकाउंटर करके बीजेपी सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है. बीजेपी न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं. आज के और हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो और दोषियों को छोड़ा न जाए. सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है. बीजेपी भाईचारे के खिलाफ है."
असदुद्दीन ओवैसी ने असद के एनकाउंटर पर क्या कहा?
वहीं एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है, "ये संविधान का एनकाउंटर है, अगर एनकाउंटर ही करना है तो फिर जजों और अदालतों का क्या काम है, अदालतों पर ताला लगा दीजिए. जुनैद और नासिर के मारने वालों को भी गोली मरोगे क्या बीजेपी वालों, नहीं करोगे क्योंकि मज़हब के नाम पर एनकाउंटर करते हो तुम."
झांसी में हुआ असद अहमद का एनकाउंटर
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. असद के साथ उसका साथी गुलाम मोहम्मद भी एनकाउंटर में मारा गया. दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था. इस दौरान पुलिस ने अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें- Asad Ahmed Encounter: 'योगी जो कहते हैं वो करते हैं... मिला दिया मिट्टी में', असद के एनकाउंटर पर बोले हरीश खुराना