Asad Ahmed Encounter: 'योगी जो कहते हैं वो करते हैं... मिला दिया मिट्टी में', असद के एनकाउंटर पर बोले हरीश खुराना
Asad Ahmed Encounter News: यूपी में बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर को लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने प्रतिक्रिया दी है.
Delhi BJP On Asad Ahmed Encounter: यूपी (UP) में बाहुबली अतीक अहमद (Atique Ahmed) के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) और शूटर गुलाम मोहम्मद (Ghulam Mohammad) के एनकाउंटर पर दिल्ली बीजेपी की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना (Harish Khurana) ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जो कहते हैं, वो करते हैं. कहा था न मिट्टी में मिला दूंगा. मिला दिया न. दरअसल, प्रयागराज (Prayagraj) में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में असद अहमद और गुलाम मोहम्मद आरोपी था और दोनों पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. यूपी पुलिस (UP Police) लगातार उसकी तलाश कर रही थी.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में 25 फरवरी को प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड मामला गूंजा था. इस दौरान यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मामले को उठाया था. इसके जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रदेश में किसी भी माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा था कि उनकी सरकार माफिया को मिट्टी में मिला देगी.
माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा- सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा से पहले प्रयागराज की घटना पर दुख जताया था और आश्वासन दिया था कि प्रदेश में किसी भी माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार माफिया को मिट्टी में मिला देगी. सीएम योगी ने कहा था कि प्रयागराज की घटना दुखद है, सरकार ने उसका संज्ञान लिया है. जीरो टॉलरेंस की नीति के परिणाम बहुत जल्द सामने आएंगे, इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए.
'जितने माफिया हैं, उन्हें मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे'
यूपी के सीएम ने विपक्षी दल सपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि आखिर ये अपराधी किसके पाले हैं. जिस माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, क्या ये सच नहीं है कि सपा ने उसे सांसद बनाया था. आप सारे अपराधियों को पालेंगे, उनका माल्यार्पण करेंगे, उसके बाद तमाशा बनाते हैं आप लोग. उन्हें गले का हार बनाएंगे फिर दोषारोपण करेंगे. माफिया अतीक अहमद का नाम लिए बगैर सीएम ने कहा था कि वह सपा के पोषित माफिया है और उसकी कमर तोड़ने का काम हमारी सरकार ने किया है. इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे. जितने माफिया हैं, उन्हें मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में संजय सिंह का भी नाम! AAP सांसद ने ED पर लगाया ये आरोप