दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी को झटका, AIMIM के उम्मीदवार ताहिर हुसैन और शिफा उर रहमान को कितने वोट?
Delhi Election Result 2024: मुस्तफाबाद में 9 राउंड की काउंटिंग के बाद AIMIM के ताहिर हुसैन को 2438 वोट मिले हैं. वो इस सीट पर चौथे नंबर पर हैं. वहीं ओखला में शिफा उर रहमान दूसरे नंबर पर हैं.

Delhi Election Result 2024: ओखला सीट से दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं. दो बार के विधायक अमानतुल्लाह खान साढ़े 11 बजे तक चौथे राउंड में 8725 वोटों से आगे हैं. वहीं दूसरे स्थान पर एआईएमआईएम के शिफा-उर रहमान हैं. उन्हें 8850 वोट मिले हैं. इस सीट पर बीजेपी के मनीष चौधरी को 8298 वोट मिले हैं. कांग्रेस की अरीबा खान को 3420 वोट मिले हैं. ओखला में 23 राउंड की काउंटिंग होगी.
वहीं मुस्तफाबाद में बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट 40598 वोटों से आगे हैं. 20 में से 9 राउंड की काउंटिंग हुई है. आप के आदिल अहमद खान को 19790 वोट मिले हैं. यहां कांग्रेस के उम्मीदवार अली मेहंदी को 4264 वोट मिले हैं. AIMIM के ताहिर हुसैन को मात्र 2438 वोट मिले हैं.
दिल्ली दंगों के आरोपी शिफा-उर रहमान और ताहिर हुसैन के लिए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कई रैलियां की थी. रहमान और ताहिर हुसैन इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं. दोनों को कोर्ट ने प्रचार के लिए कस्टडी परोल दी थी.
क्या हैं रुझान?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी 45 सीटों पर आगे है. वहीं 25 सीटों पर आप आगे है. कांग्रेस एक बार फिर खाता खोलने में भी नाकामयाब दिख रही है. अगर यही रुझान रहा तो बीजेपी आसानी से सरकार बना लेगी. दिल्ली में किसी भी एक दल को सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है. बीजेपी 27 सालों से दिल्ली की सत्ता से बाहर है. वहीं आप पिछले 10 सालों से सत्ता में है.
2015 के चुनाव में आप को 67 सीटों मिली थी और वहीं 2020 में 62 सीटें मिली थी. 2015 में बीजेपी को 3 और 2020 में आठ सीटें मिली थी. इस बार चुनाव के दौरान बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बनाया था. साथ ही सड़क और पानी के मुद्दे पर आप को कठघरे में खड़ा किया.
नई दिल्ली सीट से हार की ओर बढ़ रहे अरविंद केजरीवाल? संदीप दीक्षित ने किया खेला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
