Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप, बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी चुनावी मैदान में है. एआईएमआईएम ने मुस्लिम बहुल 10 से 12 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया है.
दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष शोएब जामई ने कहा, ''AIMIM मुस्तफाबाद, सीलमपुर, बाबरपुर, मटिया महल, बल्लिमारान, चांदनी चौक, ओखला, सीमापुरी, सदर बाजार और जंगपुरा सीट पर उम्मीदवार उतारेगी. दो से तीन दिनों में उम्मीदवारों का ऐलान हो जाएगा.''
AIMIM सीमापुरी से दलित चेहरा राहुल रामटेक को टिकट दे सकती है. रामटेक ने यहां जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है.
AIMIM किंगमेकर बनेगी- शोएब जामई
उन्होंने कहा कि AIMIM किंगमेकर बनेगी. बीजेपी को हराने वाली ताकतों में हम शामिल होंगे. ये चुनाव हमारे लिए मील का पत्थर साबित होगा.
दंगों के आरोपियों को टिकट देने का बचाव करते हुए शोएब जामई ने कहा कि लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का हक है. दूसरी पार्टियां जिनके वोटों का केवल इस्तेमाल करती हैं, हम उन्हें राजनीतिक रूप से ताकतवर बनाते हैं.
दिल्ली दंगों के आरोपियों को टिकट
AIMIM ने मंगलवार (7 जनवरी) को ही ओखला विधानसभा सीट से जामिया एलुमनाई एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शफाउर रहमान खान को टिकट देने का ऐलान किया. उनका मुकाबला मौजूदा विधायक अमानतुल्ला खान से होगा.
पार्टी ने मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं एक अन्य आरोपी शाहरुख पठान को सीलमपुर से टिकट देने का फैसला लिया है.
दिल्ली में कांग्रेस को कैसे मिलेंगे वोट, इस बार कितनी सीटें? संदीप दीक्षित ने की भविष्यवाणी