Delhi News: लोकसभा चुनाव में अब दो माह का समय शेष रह गया है. इसको लेकर दिल्ली से लेकर देश के दूरदराज क्षेत्रों में सियासी उठापटक जारी है. राजनेताओं की ओर से एक के बाद एक बयान आने लगे हैं. सियासी नेताओं जैसे सांसदों और विधायकों के पाले बदलने का सिलसिला तेज हो गया है. इस बीच महाराष्ट्र के अकोला में एआईएमआईएम प्रमुख असदुददीन ओवैसी ने एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने हाल ही में दिल्ली के महरौली में दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा 600 साल पुरानी अखूंदजी मस्जिद को बुलडोजर से ध्वस्त करने के मसले का जिक्र करते हुए कहा कि उसका एक पुराना इतिहास है. महरौली में डीडीए ने मस्जिद को बिना नोटिस दिए ध्वस्त कर दिया. दिल्ली में एक 500 साल पुरानी मस्जिद को बगैर किसी नोटिस के शहीद कर दिया गया. 600 साल पुरानी मस्जिद और कब्रिस्तान को भी शहीद कर दिया गया. हम, यही पूछना चाहते हैं कि इस मुल्क में बीजेपी क्या करना चाहती है?
'सियासी सेक्युलरिज्म को मत मानो'
एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने लोगों से कहा कि तुम्हें सेक्युलरिज्म के नाम पर क्या मिला. दिल्ली के महरौली को खो दिया. मैं, संविधान के सेक्युलरिज्म को मानता हूं. तुम सियासी सेक्युलरिज्म को मत मानो. देश की राजनीति ने तुम्हें क्या दिया? 600 साल पुरानी अखूंदजी मस्जिद को कुर्बान कर दी.
'मुसलमानों को मार्जिनलाइज्ड कर दिया'
एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने आगे कहा कि मैं, दिल्ली में बैठे चौधरीयों को बताना चाहूंगा कि अगर नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव जितता है, तो मुसलमान की वजह से नहीं, उसने अपनी छवि हिंदू हृदय सम्राट की बना ली है. वह सभी मेजॉरिटी कम्युनिटी को एक करने की कोशिश कर रहा है. नरेंद्र मोदी ने भारत की सियासत में मुसलमान को मार्जिनलाइज्ड करके रख दिया है.