Ashram Flyover: आश्रम फ्लाईओवर 1 जनवरी से रहेगा बंद, जानें- नोएडा वालों को दिल्ली आने-जाने के लिए क्या हैं विकल्प?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एडवाइजरी जारी कर आश्रम फ्लाईओवर के 1 जनवरी 2023 से नए डीएनडी फ्लाईओवर तक के एक्सटेंशन वर्क के लिए बंद किए जाने की सूचना दी है.
Ashram Flyover: दिल्ली (Delhi) के सबसे व्यस्ततम फ्लाईओवर में शुमार आश्रम फ्लाईओवर को एक्शटेंशन वर्क के लिए 1 जनवरी से फरवरी के मध्य तक बंद कर दिया जाएगा. इसके लिए सारी तैयारियां और औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई हैं. अब 1 जनवरी से आश्रम फ्लाईओवर को यातायात के लिए प्रतिबंधित कर इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा. इस बीच देश की राजधानी से नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) आने-जाने वाले लोगों को फ्लाईओवर के बंद होने से संभावित परेशानियों को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में आश्रम फ्लाईओवर के 1 जनवरी 2023 से नए डीएनडी फ्लाईओवर तक के एक्सटेंशन के लिए बंद किए जाने की सूचना दी है. साथ ही बताया है कि आश्रम फ्लाईओवर रोड के दोनों कैरिजवे को आश्रम फ्लाईओवर और न्यू डीएनडी फ्लाईओवर के बीच कनेक्टिंग रोड के निर्माण के कारण बंद किया जा रहा है. हालांकि, इस अवधि के दौरान दोनों मुख्य कैरिजवे के किनारे कार्यशील रहेंगे. इस दौरान लोगों को असुविधा से बचाने के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिनमें निर्धारित स्थानों पर ही गाड़ी पार्क करने, अस्पतालों, आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों या हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने की बात शामिल हैं.
साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों और डायरेक्शन की भी जानकारी दी है, जो इस प्रकार हैं...
- ट्रैफिक पुलिस के अनुसार बदरपुर की ओर से आने वाले यात्रियों को रिंग रोड और सराय काले खां के लिए माता मंदिर मार्ग का अनुसरण करने की सलाह दी जाती है.
- बदरपुर, सरिता विहार, जामिया दिल्ली की ओर से आने वाले यात्रियों को कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर और एम्स के लिए यू-टर्न लेने की सलाह दी जाती है.
- चिराग दिल्ली और आईआईटी की ओर से आने वाले यात्रियों को नोएडा के लिए रिंग रोड का अनुसरण करने की सलाह दी जाती है.
- अक्षरधाम और नोएडा की ओर से आने वाले यात्रियों को भैरों रोड, मथुरा रोड-सराय काले खां के रास्ते एम्स और धौला कुआं की तरफ जाने की सलाह दी जाती है.
- एम्स और नई दिल्ली की ओर से आने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे रिंग रोड और मथुरा रोड के लिए लोधी रोड और लाला लाजपत राय मार्ग का अनुसरण करें.
- एम्स और चिराग दिल्ली की ओर से आने वाले यात्रियों को नोएडा और एनएच-24 के लिए लाला लाजपत राय मार्ग का अनुसरण करने की सलाह दी जाती है.
- एम्स, मूलचंद और लाला लाजपत राय मार्ग से आने वाले यात्री को मथुरा रोड, सरिता विहार और बदरपुर के लिए कैप्टन गौर मार्ग का अनुसरण करने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें- G-20 Summit के लिए सज रही है देश की राजधानी दिल्ली, दीवारों पर उकेरे जा रहे है ऐतिहासिक स्थलों की तस्वीरें