Ashram Flyover News: संपर्क सड़क के निर्माण के चलते आश्रम फ्लाईओवर (Ashram Flyover) को एक जनवरी से 45 दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया गया है. जिससे यातायात (Transportation) प्रभावित होने की संभावना है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस कदम से बाहरी रिंग रोड (Ring road) आश्रम चौक से गुजरने वाले कैरिज-वे (Carriage way) के दोनों ओर, डीएनडी फ्लाईओवर, (DND Flyover) मथुरा रोड (Mathura Road) और नोएडा (Noida) से आने वाले यातायात पर असर पड़ने की संभावना है.


आश्रम फ्लाईओवर और नए डीएनडी फ्लाईओवर के बीच होगा संपर्क 
यातायात पुलिस ने कहा कि इस दौरान फ्लाईओवर (Flyover) के नीचे रिंग रोड के दोनों कैरिज-वे चालू रहेंगे. यातायात पुलिस ने एक बयान कहा आश्रम फ्लाईओवर और नए डीएनडी फ्लाईओवर के बीच संपर्क सड़क निर्माण के कारण एक जनवरी से आश्रम फ्लाईओवर के दोनों कैरिज-वे बंद हो जाएंगे. 


यातायात पुलिस ने लोगों को दी ये सलाह
आश्रम फ्लाईओवर के बंद रहने पर लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए पुलिस ने एक विस्तृत गाइडलाइन जारी करते हुए लोगों को सलाह दी है कि वे केवल निर्दिष्ट स्थानों पर वाहन खड़ा करें और अस्पतालों, आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन या हवाईअड्डे तक पहुंचने के लिए पहले से यात्रा की योजना बनाएं. इसने लोगों को वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने की भी सलाह दी है. यातायात पुलिस ने कहा कि बदरपुर की ओर से आने वाले यात्रियों को रिंग रोड और सराय काले खां के लिए माता मंदिर मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी जाती है. साथ ही बदरपुर, सरिता विहार और जामिया की ओर से आने वाले यात्रियों को कैप्टन गौड़ मार्ग, लाजपत नगर, एम्स के लिए यू-टर्न लेने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही एम्स और चिराग दिल्ली की ओर से आने वाले यात्रियों को नोएडा और राष्ट्रीय राजमार्ग-24 जाने के लिए लाला लाजपत राय मार्ग का इस्तेमाल करना होगा.


यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल चार पहिया वाहनों पर लगेगी रोक? जानिए- सरकार कब लेगी फैसला