Delhi News: दिल्ली का सबसे प्रमुख आश्रम फ्लाईओवर (Ashram Flyover) बंद होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर पूर्वी दिल्ली नोएडा (Noida) गाजियाबाद (Ghaziabad) से दक्षिण दिल्ली की तरफ जाने वाले लोगों की रफ्तार थम चुकी है. फ्लाईओवर पर आवाजाही बंद होने की वजह से अब रिंग रोड (Ring Road) पर सराय काले खान से लेकर मूलचंद तक भीषण जाम लग रहा है. इस फ्लाईओवर के बदले वैकल्पिक रूट पर भी खास तौर पर सुबह और शाम के समय गाड़ियों की लंबी कतार देखी जा रही है.
अभी अगले डेढ़ महीने नहीं मिलेगी लोगों को राहत
ट्रैफिक जाम से बचने के लिए लोग बारापूला रोड, मथुरा और सीवी रमन मार्ग से लेकर आउटर रिंग रोड के रूट का सहारा ले रहे हैं जिसकी वजह से यहां पर भी व्यस्तता बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. माना यह जा रहा है कि फ्लाईओवर के एक्सटेंशन का काम अभी करीब डेढ़ महीने तक जारी रहेगा जिस दौरान आश्रम फ्लाईओवर पर आवागमन बंद होकर वैकल्पिक रूट से ही लोग आ जा सकेंगे. इसलिए लोगों को अभी इन दिनों राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. नोएडा गाजियाबाद अथवा पूर्वी दिल्ली से एम्स, सफदरगंज ,अपोलो व अन्य अस्पतालों के लिए आने जाने वाले मरीजों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें जाम से निकलने में तकरीबन घंटे भर का समय लग जा रहा है.
कुछ मिन्टों का रास्ता पूरा करने में लग जाते है घंटो
इन रास्तों पर नियमित आवागमन करने वाले आशुतोष ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि "पूर्वी दिल्ली से सराय काले खां या डीएनडी के रास्ते दक्षिण दिल्ली लगभग 25 मिनट में हम पहुंच जाते थे लेकिन अब इन रास्तों को पूरा करने में 1 घंटे का वक्त लगता है और कभी-कभी तो उससे भी ज्यादा. आश्रम फ्लाईओवर बंद होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह-शाम दफ्तर के समय खासतौर पर गाड़ियों की रफ्तार थम सी जाती है और सबसे मुश्किल की बात तो यह है कि अगले महीने तक इस समस्या से निजात मिलने का कोई अनुमान नहीं है.