Ashram Flyover: अब तक पूरा नहीं हुआ आश्रम फ्लाईओवर का काम, 15 फरवरी तक थी डेडलाइन
Ashram flyover: फ्लाईओवर बंद होने से आश्रम फ्लाईओवर के आसपास दिल्ली-नोएडा मार्ग और दिल्ली-मथुरा मार्ग पर लोगों को लंबी और घंटो लगने वाली जाम का सामना करना पड़ रहा है.
Delhi Traffic Jam: दिल्ली के व्यस्ततम फ्लाईओवर में शुमार आश्रम फ्लाईओवर (Ashram Flyover) को डीएनडी फ्लाई-वे से जोड़ने के लिए इसके विस्तार का काम 01 जनवरी से शुरु किया गया था. इसके लिए 45 दिनों की समय सीमा निर्धारित की गई थी और इसके 15 फरवरी तक पूरा हो जाने की संभावना जताई गई थी. इस अवधि के लिए आश्रम फ्लाईओवर को बंद रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) से भी अनुमति ले ली गयी थी. ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान लोगों को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी कर वैकल्पिक मार्गों का सुझाव दिया था. आश्रम फ्लाईओवर के बंद होने की वजह से दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद (Noida-Ghaziabad) जाने-आने वाले रुट पर ट्रैफिक का काफी दबाव बढ़ गया है, जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डेडलाइन पूरी, लेकिन नहीं पूरा हुआ काम
15 फरवरी को इसे पूरा करने की डेडलाइन थी, जिसके बीत जाने के बाद भी आश्रम फ्लाईओवर के एक्सटेंशन का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. फ्लाईओवर के बंद होने की वजह से आश्रम फ्लाईओवर के आसपास दिल्ली-नोएडा मार्ग और दिल्ली-मथुरा मार्ग पर लोगों को लंबी और घंटो लगने वाली जाम का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को उम्मीद थी कि 15 फरवरी के बाद उन्हें इस भीषण जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है.
अभी कुछ दिन और झेलना पड़ेगा जाम
डेडलाइन के बीतने के बाद आज 13 दिन ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब तक इस पर काम चल ही रहा है. फ्लाईओवर पर रेलिंग और लाईट लगाने जैसे कई काम अभी भी अधूरे पड़े हैं. हालांकि संभावना जाहिर की जा रही है कि अगले कुछ दिनों में इन अधूरे कामों को पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.
उदघाटन को लेकर असमंजस की स्थिति
हालांकि इससे पहले खबर आई थी कि आश्रम फ्लाईओवर का काम पूरा हो चुका है और अब बस इसका उदघाटन होना है. इसे लेकर भी अब असमंजस की स्थित बनी हुई है, क्योंकि पीडब्लूडी मंत्रालय की जिम्मेदारी भी उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ही संभाल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के बाद इसके उदघाटन को लेकर भी अब दुविधा की स्थिति बनी हुई है.
10 दिन और झेलना पड़ सकता है जाम
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद जाने-आने वाले लोगों को कम से कम अगले 08-10 दिनों तक और इस भीषण जाम की समस्या से निजात नहीं मिलने वाली है, क्योंकि आश्रम फ्लाईओवर को भले ही डीएनडी से जोड़ने का काम पूरा हो चुका है, लेकिन सड़कों को अंतिम रूप देने और पूरे एक्सटेंशन पर लाईट-रेलिंग लगाने का काम अभी चल ही रहा है, जिसके पूरा होने में अभी कम से कम एक सप्ताह का वक्त और लगेगा.
Manish Sisodia News: आखिर डिप्टी सीएम का गुनाह क्या है? संजय सिंह का केंद्र से सवाल