Delhi Ashram Flyover: दिल्ली के व्यस्ततम और अति महत्वपूर्ण फ्लाईओवर में से एक 'आश्रम फ्लाईओवर' को बंद हुए एक महीने का वक्त होने जा रहा है. फ्लाईओवर के बंद होने से दिल्ली से नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad) और सराय काले खां (Sarai Kale Khan) की तरफ जाने-आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहां पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है, जो पीक ऑवर्स में और भी विकराल रूप ले लेती है. अब जल्दी ही लोगों को इस समस्या से निजात मिल सकती है, क्योंकि आश्रम फ्लाईओवर के एक्सटेंशन का काम तेजी से चल रहा है.  इसके नियत समय पर खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है.


मिली जानकारी के अनुसार आश्रम फ्लाईओवर के एक्सटेंशन का 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और इसे जल्दी ही खत्म कर 15 फरवरी से लोगों के आवागमन के लिए खोल दिए जाने की योजना है. एक्सटेंशन प्रोजेक्ट से जुड़े पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार फ्लाईओवर के पिलर और गार्डर से संबंधित 90 प्रतिशत से अधिक का काम पूरा हो चुका है और जो थोड़ा काम बचा है, उसे भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद फ्लाईओवर की सड़क, बिजली और दिशा निर्देशक चिन्ह से सम्बंधित कामों को किया जाना है.


आश्रम फ्लाईओवर को लेकर जताई जा रही ये उम्मीद


आश्रम फ्लाईओवर का काम तेजी से अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, हालांकि आशंका जताई जा रही थी कि शायद तय समय पर ये काम पूरा ना हो पाए, लेकिन अधिकारियों ने इस आशंका को दरकिनार करते हुए काम को नियत समय पर खत्म होने का भरोसा जताया है और 15 फरवरी तक इसे खोले जाने की संभावना है.


शेड्यूल के अनुसार हो रहा काम


अभी तक पीडब्ल्यूडी की तरफ से आश्रम फ्लाईओवर के काम को अंजाम देने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से डेडलाइन को बढ़ाने की मांग नहीं की गई है, जिससे ये साफ जाहिर होता है कि काम अपने शेड्यूल के अनुसार चल रहा है. जल्द ही इसे पूरा कर लोगों के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे नोएडा-गाजियाबाद जाने-आने वाले लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल जाएगी.


यह भी पढ़ें- Delhi Crime: ऑनलाइन फ्रेंडशिप करने के बाद नाबालिग लड़की को फंसा अपने जाल में, फिर शुरू हुआ अनैतिक मांगों का सिलसिला