Ashram Flyover: सोमवार से खुलेगा दिल्ली का आश्रम फ्लाईओवर, जानें- लागत से लेकर लंबाई तक की सभी डिटेल्स
Ashram Flyover Open Date: दिल्ली के आश्रम फ्लाईओवर के एक्सटेंशन का काम दो महीने के बाद लगभग पूरा हो गया है. सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे.
Delhi Ashram Flyover: दिल्ली में सोमवार यानी 6 मार्च से आश्रम फ्लाईओवर खुल जाएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आश्रम फ्लाईओवर का सुबह 11 बजे उद्घाटन करेंगे. इससे पहले 28 फरवरी को फ्लाईओवर का उद्घाटन होना था, लेकिन एक्सटेंशन का काम पूरा नहीं होने की वजह से उद्घाटन का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. वहीं फ्लाईओवर का उद्घाटन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को करना था, लेकिन उनकी गिरफ्तारी और इस्तीफे के बाद इसका उद्घाटन सीएम केजरीवाल करेंगे.
आश्रम फ्लाईओवर के उद्घाटन के बाद पिछले लगभग दो महीने से ट्रैफिक जाम के समस्या से लोगों को काफी राहत मिलेगी. आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाईवे से जोड़ने के लिए इसके विस्तार का काम एक जनवरी से चल रहा है. आश्रम फ्लाईओवर के एक्सटेंशन के काम को पूरा करने की समय अवधि 45 दिनों की निर्धारित की गई थी. फिर इस समय अवधि को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया था, लेकिन आश्रम फ्लाईओवर का काम पूरा नहीं हो पाने की वजह से दिल्ली वालों को ट्रैफिक जाम की समस्या से अभी तक जूझना पड़ रहा है.
आश्रम फ्लाईओवर की महत्वपूर्ण बातें...
- पीडब्ल्यूडी ने आश्रम फ्लाईओवर के एक्सटेंशन के काम के लिए साल 2020 के जून महीने में एक प्राइवेट कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया था.
- फ्लाईओवर के एक्सटेंशन का काम लगभग 12 महीनों में काम पूरा होना था, लेकिन साल 2021 के जून महीने तक काम पूरा नहीं हो सका.
- लगभग 33 महीनों के बाद अब आश्रम फ्लाईओवर का सिविल वर्क पूरा हुआ है. अभी भी लाइटिंग और दूसरे काम बाकी हैं.
- आश्रम फ्लाईओवर के एक्सटेंशन के काम के लिए शुरू में लगभग 128.79 करोड़ रुपये खर्च का एस्टिमेट तय किया गया था. जनवरी 2023 तक पीडब्ल्यूडी अधिकारी एजेंसी को 142.54 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुके हैं.
- इस तरह फ्लाईओवर के काम में वास्तविक खर्च की तुलना में करीब 13.75 करोड़ रुपये अधिक खर्च हुए हैं.
- फ्लाईओवर की लंबाई 1,425 मीटर है.
- फिलहाल फ्लाईओवर से सिर्फ छोटी गाड़ियों को ही गुजरने की इजाजत होगी. बड़ी गाड़ियों को यहां से गुजरने की अनुमति नहीं होगी.
- किलोकरी गांव के पास रोड साइड में बिजली के खंभे हैं, जो फ्लाईओवर से सटे हैं. ऐसे में जब तक इन्हें शिफ्ट नहीं किया जाता, तब तक बड़ी गाड़ियां नहीं निकल सकेंगी.
- आश्रम फ्लाईओवर साउथ दिल्ली को उत्तर प्रदेश में नोएडा से जोड़ता है.
- आश्रम चौक दक्षिण और मध्य दिल्ली के साथ-साथ फरीदाबाद के बीच अहम कड़ी है. यह नोएडा और दिल्ली के अन्य हिस्सों से दक्षिणी दिल्ली जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत देगा.
- 6 लेन का आश्रम फ्लाईओवर में 3 लेन रैंप दक्षिणी दिल्ली से सराय काले खां जाने के लिए, 3 लेन रैंप आइटीओ और सराय काले खां से दक्षिणी दिल्ली जाने के लिए है.
- महारानी बाग रेड लाइट पर पैदल यात्रियों के लिए सब वे-फ्लाईओवर पर एलईडी लाइटें लगेंगी. पिलर पर आर्ट वर्क किया जाएगा. आश्रम चौक और डीएनडी के बीच की रेट लाइट खत्म हो जाएंगी.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को दी ये सलाह
आश्रम फ्लाईओवर के उद्घाटन को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी लोगों की सलाह दी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया, "आश्रम फ्लाईओवर 06 मार्च 2023 को शाम 5:00 बजे से यात्रियों के लिए पुनः खुल रहा है. बारापुला फ्लाईओवर का उपयोग करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे दिए गए निर्देशों का पालन करें."
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की गाइडलाइन्स में लिखा है कि आश्रम फ्लाईओवर 6 मार्च को शाम 5 बजे से यात्रियों के लिए फिर से खुल रहा है. सिर्फ हल्के वाहनों को अनुमति है. दोनों कैरिजवे पर आश्रम फ्लाईओवर पर अभी भारी वाहनों, बसों, ट्रकों की अनुमति नहीं है. बारापुला फ्लाईओवर का उपयोग करने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे दिए गए निर्देशों का पालन करें. सिर्फ डीएनडी से आने वाले और गुरुग्राम, चिराग दिल्ली, कालकाजी, खानपुर, ग्रेटर कैलाश, साकेत, एम्स, आईएनए और सफदरजंग की ओर जाने वाले हल्के वाहनों को बारापुला फ्लाईओवर के बजाय आश्रम फ्लाईओवर लेने की सलाह दी गई है.
इसके अलावा गुरुग्राम, चिराग दिल्ली, कालकाजी, खानपुर, ग्रेटर कैलाश, सातो, एम्स, आईएनए, सफदरजंग और धौला कुआं की तरफ से आने वाले और सराय काले खां, गाजियाबाद, डीएनडी, नोएडा और ट्रांस-यमुना क्षेत्रों की ओर जाने वाले हल्के वाहनों को ही बारापुला फ्लाईओवर की जगह आश्रम फ्लाईओवर लेने की सलाह दी जाती है. भारी वाहनों (बसों, ट्रकों आदि) को अभी भी आश्रम फ्लाईओवर के दोनों कैरिजवे पर अगली सूचना तक अनुमति नहीं है. सराय काले खां से आने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे आश्रम फ्लाईओवर का उपयोग न करें. वे हमेशा की तरह अपनी यात्रा का प्लान बना सकते हैं. उन्हें असुविधा से बचने के लिए क्षेत्र में तैनात यातायात पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें- Manish Sisodia Custody: 'CBI कर रही है मनीष सिसोदिया का मानसिक उत्पीड़न', AAP सांसद संजय सिंह ने लगाया आरोप