Delhi Ashram Flyover: दिल्ली में लगभग दो महीने के बाद आश्रम फ्लाईओवर खुलने जा रहा है. इससे दिल्ली-नोएडा आने जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. सोमवार यानी 6 मार्च को सुबह 11 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आश्रम फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर दिल्ली के लोक निर्माण विभाग मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) सहित स्थानीय विधायक और नेता मौजूद रहेंगे. इस फ्लाईओवर के खुलने से आए दिन लग रहे जाम से लोगों को काफी राहत मिलेगी. इससे पहले 28 फरवरी को फ्लाईओवर का उद्‌घाटन होना था, लेकिन काम पूरा नहीं होने की वजह से उद्‌घाटन का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था.


इस बीच सीएम केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में कहा था कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और पीडब्लूडी के मंत्री मनीष सिसोदिया के गिरफ्तार हो जाने के बाद भी दिल्ली के विकास कार्य को वो बाधित नहीं होने देंगे. इस कड़ी में सबसे पहले 6 मार्च को आश्रम फ्लाईओवर को खोल दिया जाएगा. सीएम की इस घोषणा के बाद पीडब्लूडी अधिकारियों पर इसे सोमवार को किसी भी हालत में शुरू करने का दबाव बढ़ गया था.


अभी सिर्फ छोटी गाड़ियों को आने-जाने की होगी अनुमति


जानकारी के अनुसार सोमवार से सिर्फ छोटी गाड़ियों को इस फ्लाईओवर पर आवागमन की अनुमति होगी. बड़ी गाड़ियों को फिलहाल इस पर चलने की अनुमति नहीं होगी. दरअसल, किलोकरी गांव के समीप रोड साइड बिजली के खंभे लगे हुए हैं, जो फ्लाईओवर से काफी सटे हुए हैं. जब तक उन्हें शिफ्ट नही किया जाता, तब तक बड़ी गाड़ियों को इस फ्लाईओवर से गुजरने पर रोक रहेगी.


एक जनवरी से चल रहा है फ्लाईओवर के विस्तार का काम


गौरतलब है कि आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाईवे से जोड़ने के लिए इसके विस्तार का काम एक जनवरी से चल रहा है. आश्रम फ्लाईओवर के एक्सटेंशन के काम को पूरा करने की समय अवधि 45 दिनों की निर्धारित की गई थी. फिर इस समय अवधि को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया था, लेकिन आश्रम फ्लाईओवर का काम पूरा नहीं हो पाने की वजह से दिल्ली वालों को ट्रैफिक जाम की समस्या से अभी तक जूझना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें- Delhi Politics: दिल्ली में होली से पहले बीजेपी करेगी भ्रष्टाचारियों का पुतला दहन, AAP ने किया पलटवार