Delhi Ashram Flyover: आश्रम फ्लाईओवर के रास्ते दिल्ली-एनसीआर से आने-जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है. आश्रम फ्लाईओवर का काम अब पूरा हो चुका है, जिसे लोगों के आवागमन के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है. इस मौके को एक बड़े आयोजन का रूप दिया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आश्रम फ्लाईओवर के एक्सटेंशन का उदघाटन कर इसे जनता को समर्पित करेंगे.


पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन का काम पूरा कर लिया गया है. अब इसे अगले सप्ताह 28 फरवरी यानी मंगलवार से जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इसके लिए एक बड़ा इवेंट आयोजित किया जा रहा है. सीएम केजरीवाल से इसके उद्घाटन के लिए गुजारिश की गई थी. सीएम ऑफिस से मुख्यमंत्री की उपलब्धता की पुष्टि मिलने के बाद 28 फरवरी के दिन तय किया गया है, जिस दिन सीएम केजरीवाल इस आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ स्थानीय विधायक और पीडब्लूडी के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.


दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मिलेगी राहत


आश्रम फ्लाईओवर के खुल जाने के बाद नोएडा, साउथ और सेंट्रल दिल्ली के लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी. यह 6 लेन फ्लाईओवर नोएडा तक सिग्नल फ्री है. बता दें कि आश्रम फ्लाईओवर का काम साल 2020 में शुरू हो गया था, लेकिन कुछ एक कारणों के चलते इसे पूरा होने में समय लग गया. इस साल जनवरी में विभाग ने 1.4 किलोमीटर फ्लाईओवर एक्सटेंशन पर काम शुरू कर दिया था. इसे 45 दिन में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. संभावना जताई जा रही थी कि 15 फरवरी तक ये काम पूरा हो जाएगा, लेकिन थोड़ी देरी से ही सही, लेकिन अब इसका काम पूरा हो चुका है और अगले सप्ताह से ये खुलने जा रहा है.


ये भी पढ़ें- MCD Standing Committee Election: एमसीडी में हुए हंगामे को BJP ने बताया 'AAP की गुंडागर्दी', आतिशी पर लगाया हमले कराने का आरोप