Delhi News : दिल्ली में आश्रम अंडरपास के निर्माण का काम फरवरी के अंत तक पूरा हो जाएगा जिसके बाद मार्च तक इसके खुलने की संभावना है. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारी ने बताया कि परियोजना का करीब 90 फीसदी काम पूरा हो गया है. उनके मुताबिक, सड़क के दोनों ओर‘रैंप कवरिंग’ का काम रहता है जो अगले महीने तक पूरा हो जाएगा.


फरवरी के अंत तक काम पूरा होने का अनुमान
दरअसल अधिकारी ने नाम न छापने के आग्रह पर कहा, “परियोजना अपने अंतिम चरण में है. रैंप कवरिंग का काम खत्म होने के बाद सिर्फ फिनिशिंग टच रह जाएगा. फरवरी के अंत तक सभी प्रकार की निर्माण गतिविधियां पूरी कर ली जाएंगी और हमें उम्मीद है कि मार्च से अंडरपास इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा. पिछले एक पखवाड़े के दौरान बारिश की वजह से काम धीमा हुआ है. ज्ञात हो कि आश्रम चौक एक अहम चौराहा है जो मध्य और दक्षिण दिल्ली के साथ ही दिल्ली को फरीदाबाद से भी जोड़ता है. अधिकारियों के मुताबिक, इस परियोजना के पूरा होने की नई समय सीमा फरवरी 2022 है.


काम पूरा करने की समय सीमा थी दिसंबर 2020 
आपको बता दें कि मथुरा रोड पर बन रहे  78 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाले इस 750 मीटर लंबे अंडरपास की आधारशिला 24 दिसंबर, 2019 को रखी गई थी.और दिसंबर 2020 तक काम पूरा करने की समय सीमा थी लेकिन बार-बार काम रुकने से इसकी समय-सीमा बढ़ाकर मार्च 2021, जून 2021 और अगस्त 21 की गई. सितंबर 2021 में बिजली की केबल आ जाने के कारण और देरी हुई. फिर अक्टूबर में ड्राइंग में कमी के कारण अंडरपास की एक दीवार यहां से गुजर रही अंडरग्राउंड मेट्रो की दीवार के सामने आ गई थी जिसे तोड़कर दोबारा बनाना पड़ा. इससे काम दो-तीन माह और बढ़ गया. अब उम्मीद यह लगाई जा रही है कि यह काम फरवरी माह तक पूरा हो जाएगा.


यह भी पढ़ें-


Mukhyamantri Covid-19 Pariwar Arthik Sahayata Yojana: कोरोना से मरने वाले लोगों के परिवार को 50 हजार दे रही है दिल्ली सरकार, जानें कैसे करें अप्लाई


Delhi Rain: दिल्ली में जनवरी की बारिश से टूटा 100 साल से ज्यादा का रिकॉर्ड, जानें आगे बारिश को लेकर क्या है अनुमान