Delhi News: दिल्ली में आगामी सितंबर महीने में भारत की अध्यक्षता में पहली बार G-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन की सफलता के लिए बीते नवंबर महीने से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी. इसी कड़ी में अब राजधानी के प्रमुख स्मारकों और धरोहरों की साज-सज्जा का काम भी शुरू कर दिया गया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को तीन मुख्य विश्व धरोहरों लाल किला, कुतुबमीनार और हुमायूं के मकबरे को संवारने के विशेष निर्देश दिए गए हैं. इनके अलावा पुराना किला, कोटला फिरोजशाह और सफदरजंग के मकबरे को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं सड़कों से दिखाई देने वाले अन्य स्मारकों को भी संवारने का काम किया जाएगा.


ऐतिहासिक स्मारकों के इर्द-गिर्द फैले घास को काटने का काम शुरू कर दिया गया है. आम तौर पर यह काम मानसून की बारिश के बाद सितंबर महीने में किया जाता था, लेकिन G-20 के मद्देनजर इस बार पहले किया जा रहा है. ASI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख और सड़कों के किनारे वाले स्मारकों को संवारने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बता दें कि G-20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली में कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष होंगे. ऐसे में कब, कौन, कहां घूमने जाना चाहेंगे, यह उसी वक्त पता चल सकेगा. यही वजह है कि सभी प्रमुख स्मारकों की साज-सज्जा के साथ वहां की व्यवस्थाएं बेहतर की जा रही हैं.


ASI के 174 स्मारक, 11 के लिए लगता है टिकट


दिल्ली में ASI के कुल 174 स्मारक हैं. इनमें 11 स्मारकों में घूमने का टिकट लगता है. जिनमें, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, लाल किला, तुगलकाबाद किला, खान-ए-खाना-मकबरा, सुल्तान गढ़ी का मकबरा, हौज खास स्मारक परिसर, पुराना किला, जंतर-मंतर, सफदरजंग मकबरा, फिरोजशाह कोटला जैसे प्रसिद्ध स्मारक शामिल हैं. जी-20 को लेकर इन सभी स्मारकों को संवारने का काम किया जा रहा है. इन स्मारकों के साथ इनके आसपास भी साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा, स्मारकों पर लिखावट मिटाने के लिए भी कहा गया है. 


लगाए जाएंगे फूलों वाले गमले


इसके साथ ही कुतुब मीनार, लाल किला, हुमायूं का मकबरा समेत पुराना किला, कोटला फिरोजशाह और सफदरजंग के मकबरे में फूलों वाले गमले भी लगाए जाएंगे. मानसून की वर्षा के बाद कई स्मारकों के अंदर काफी बड़ी-बड़ी घास उग आई हैं, जिसे काट कर सुव्यवस्थित रूप देने का काम जारी है. वहीं, टिकट वाले स्मारकों में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था और स्वच्छ शौचालयों की व्यवस्था की जानी है. साथ ही उन जगहों पर पर्यटकों के लिए अन्य सुविधाओं की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में BJP को 49% मिलेगा वोट, INDIA का बढ़ेगा ग्राफ, CNX सर्वे में आया हैरान करने वाला नतीजा