Delhi Traffic Police: रविवार को एशिया कप  टी-20 टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) का फाइनल मैच पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच खेला गया. इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police)ने भी ट्वीट किया है. दरअसल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Muhammad Hasnain) की एक गेंद पर श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे )Bhanuka Rajapaksa) ने डीप मिडविकेट पर हवा में शॉट खेला. गेंद को पकड़ने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली (Asif Ali) और शादाब खान (Shadab Khan) दौड़ लगा रहे थे. गेंद आसिफ अली के हाथों में लगभग पहुंच भी गई थी, इसी बीच शादाब खान भी वहां पहुंच गए और ड्राइव लगाक कैच पकड़ने का प्रयास किया.


हालांकि, आसिफ अली और शादाब खान में टक्कर हो गई और गेंद भी छिटककर बाउंड्री के बाहर चली गई. ऐसे में श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे छह रन मिले. वहीं जमीन पर गिरने के कारण शादाब खान को गर्दन के पास चोट आई और खेल भी कुछ काफी देर तक रुका. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही इस पर कई तरह के मीम बना कर शेयर किए जा रहे हैं. इसी वीडियो को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है और देख कर चलने की सलाह दी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, "अरे भाई, जरा देख के चलो."



ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: मोबाइल चोर की पीट-पीट कर लोगों ने ले ली जान, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला


श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया


साथ ही #RoadSafety #AsiaCup2022Final भी लगाया है. यानी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक तरीके से रोड पर देखकर चलने की सलाह देने के उद्देश्य से इस वीडियो को शेयर किया है. आपको बता दें कि एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ श्रीलंका की टीम छठी बार एशिया कप चैंपियन बन गई. फाइनल में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया. एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 147 रन पर ऑलआउट हो गई.


ये भी पढ़ें- DU UG Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ये डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार, यहां देखें लिस्ट