Asia के सबसे बड़े रेडीमेड गार्मेंट्स मार्केट गांधी नगर का होगा कायाकल्प, MCD कर रही ये तैयारी
Delhi: गांधी नगर मार्केट एशिया के सबसे बड़े रेडीमेड कपड़ों के केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है. इस मार्केट का टर्नओवर 100 करोड़ से अधिक है. 162 करोड़ की लागत से निगम इस मार्केट का पुनर्विकास करने जा रही है
Delhi News: दिल्ली (Delhi) के शाहदरा स्थित देश के सबसे बड़े गांधी नगर रेडीमेड गार्मेंट्स मार्केट (Gandhi Nagar Garments Market ) का कायाकल्प करने की तैयारी है. इसके पुनर्विकास की परियोजना को हरी झंडी देने के लिए आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली नगर निगम (MCD) में एक प्रस्ताव बुधवार को पेश किया है. इस प्रस्ताव के तहत गांधी नगर मार्केट को 162 करोड़ की लागत से रिडेवलप किया जाएगा.
लाखों लोगों को मिलता है रोजगार
शाहदरा स्थित गांधी नगर मार्केट एशिया के सबसे बड़े रेडीमेड कपड़ों के केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है. इस मार्केट का टर्नओवर 100 करोड़ से अधिक है. प्रतिदिन लगभग 25 हजार दुकानों और 10 हजार घरेलू विनिर्माण इकाइयों के द्वारा इस मार्केट से कारोबार होता है. मार्केट लगभग 3 लाख डायरेक्ट और 6 लाख इनडायरेक्ट रोजगार के अवसर प्रदान करता है. गांधी नगर मार्केट के पुर्नविकास के लिए निगम ने ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (BCIL) के साथ अनुबंध किया है.
आम लोग भी कर सकते हैं खरीदारी
गांधी नगर मार्केट भारत का सबसे सस्ता कपड़ा बाजार है. इतना ही नहीं, यह एशिया का सबसे बड़ा रेडीमेड गारमेंट्स और टेक्सटाइल मार्केट है. यहां पर कई दुकानों के साथ कारखाने भी देखने को मिलेंगे. यह मार्केट खासतौर से उनके लिए अच्छा विकल्प है, जो अपने बिजनेस के लिए कपड़े खरीदना चाहते हैं. बाकी आम लोगों के लिए भी यहां सब कुछ बहुत किफायती दाम में मिलता है, लेकिन आपको सेट के अनुसार कपड़े खरीदने होते हैं, जो 3 या फिर 12 पीस में आते हैं. खास बात यह है कि सेट लेने के बाद भी वो कपड़ा बाजारों में मिलने वाले एक कपड़े की कीमत से भी कम बैठता है.
ऐसे में अगर आप चांदनी चौक, सरोजिनी, लाजपत नगर मार्केट के बजाय किसी नई जगह कपड़े खरीदने की सोच रहे हैं तो इस बार साप्ताहिक अवकाश के दिन आप गांधी मार्केट जरूर घूमें. देशभर में लोकप्रिय गांधी मार्केट से आप केवल 1000 रूपये में पूरे साल की शॉपिंग कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi में अब अधिकारी फोन कॉल करेंगे रिकॉर्ड! जानें- मंत्री Atishi को क्यों देना पड़ा ये निर्देश?