3 राज्यों में प्रचंड चुनावी जीत के बीच बजरंगबली का आशीर्वाद लेने हनुमान मंदिर पहुंचे नड्डा, कहा- 'देश को पीएम मोदी ही दे सकते हैं मजबूती'
JP Nadda: बीजेपी के राष्ट्रीय अधयक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सोमवार को परिवार समेत दिल्ली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पहुंचे और पूजा अर्चना के बाद बजरंगबली का आशीर्वाद लिया.
![3 राज्यों में प्रचंड चुनावी जीत के बीच बजरंगबली का आशीर्वाद लेने हनुमान मंदिर पहुंचे नड्डा, कहा- 'देश को पीएम मोदी ही दे सकते हैं मजबूती' Assembly Election Result 2023 JP Nadda reached Hanuman temple took blessings said PM Modi give strength to country ann 3 राज्यों में प्रचंड चुनावी जीत के बीच बजरंगबली का आशीर्वाद लेने हनुमान मंदिर पहुंचे नड्डा, कहा- 'देश को पीएम मोदी ही दे सकते हैं मजबूती'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/04/e8185bf2b35d58034abbdd21d6a5b00b1701673676609645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: चुनाव आयोग द्वारा रविवार को चार राज्यों की विधानसभा चुनावों के परिणाम सामने आ गए हैं.भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में न केवल जीत बल्कि प्रचंड बहुमत के साथ जीत हांसिल की है. जिससे देश भर के बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी और जश्न का माहौल है. एक तरफ इस जीत का सेहरा प्रधानमंत्री मोदी के करिश्माई नेतृत्व के साथ नड्डा-शाह के संगठनात्मक कौशल और कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत को दिया जा रहा है, तो दूसरी तरफ शानदार जीत के लिए भगवान का भी शुक्रिया अदा किया जा रहा है. इसी क्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हनुमान मंदिर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया.
देश की जनता को मोदी पर भरोसा
राजधानी दिल्ली में भी इस शानदार जीत का खूब जश्न मनाया जा रहा है. जश्न के माहौल के बीच आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में बजरंगबली का आशीर्वाद लेने पहुंचे. जहां उन्होंने हनुमान जी पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि चुनाव के नतीजे ने स्पष्ट संदेश दिया है. देश ने समझ लिया कि अगर भारत को कोई मजबूती दे सकता है और आगे ले जा सकता है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.
आशीर्वाद लेने हनुमान मंदिर पहुंचे नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अधयक्ष जेपी नड्डा सोमवार को परिवार समेत दिल्ली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पहुंचे और पूजा अर्चना के बाद बजरंगबली का आशीर्वाद लिया. उन्होंने हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा है कि 'नई दिल्ली की प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया और सभी के सुख सौभाग्य के लिए प्रार्थना की. आज जन आकांक्षाओं की यह विजय जन सेवा विकसित भारत के हमारे संकल्प को नवीन ऊर्जा व सामर्थ प्रदान करें यह कामना करता हूं अजीज अंजनीसुत सभी का कल्याण करें ओम हनुमते नमः."
3 राज्यों में बीजेपी ने दर्ज की शानदार जीत
दरअसल, तीन दिसंबर को चार राज्यों के चुनावी नतीजे आए थे. जिनमें से तीन राज्यों में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है. कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. वहीं, इस जीत के बाद आज सुबह सोमवार दिल्ली के कनॉट पैलेस स्थित हनुमान मंदिर में अपनी पत्नी संग भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बजरंगबली का आशीर्वाद लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)