Delhi News: देश के चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम रविवार को आएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इससे पहले ही बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी अभी से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेस समर्थक पार्टी कार्यालय के बाहर इकट्ठा होकर और पटाखे फोड़ रहे हैं.



कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने साथ पोस्टर्स भी लेकर आए हैं, जिसपर भगवान राम की तस्वीर बनी हुई है. पोस्टर्स पर लिखा है, "राहुल प्रियंका का देखो खेल, भाजपा की बना दी रेल." राहुल प्रियंका सेना के कार्यकर्ताओं की ओर से पोस्टर पर और कई नारे लिखे गए हैं. एक पोस्टर में लिखा है, "अबकी बार झोला उठाए मोदी सरकार." वहीं एक पोस्टर में लिखा है, "भारत का विश्वास है, राहुल-प्रियंका."



यही नहीं कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में पूजा कर रहे हैं. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भगवान राम और हनुमान बने युवक की पूजा कर रहे हैं.


एमपी-छत्तीसगढ़-राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस में सीधा मुकाबला


बता दें कि पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हुए हैं. इनमें से चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में मतों की गिनती रविवार को होगी. रविवार को दोपहर तक लगभग स्थिति साफ हो जाएगी कि जनता ने इन पांचों राज्यों में अगली सरकार बनाने का जनादेश किस राजनीतिक दल को दिया है. इन राज्यों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं, दक्षिण भारत राज्य तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी, तीनों राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.


ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में दीवार पर प्रकट हुए खाटू श्याम! मंदिर बनाने की हुई मांग तो प्लॉट मालिक ने करवा दिया काला पेंट


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply