'नायक नहीं, खलनायक हूं मैं', जेलर दीपक शर्मा सस्पेंड, पिस्टल लहराते डांस का वीडियो हुआ था वायरल
Deepak Sharma Viral Video: मंडोली जेल में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट दीपक शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की गई है. तिहाड़ DG ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है.
Assistant Superintendent Deepak Sharma Suspended: असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट दीपक शर्मा का पिस्टल लहराते हुए डांस का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. तिहाड़ DG ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. दीपक शर्मा मंडोली जेल में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट हैं.
उनका पिस्टल लहराते हुए डांस का वीडियो वायरल होने के बाद वो टारगेट पर आ गए थे. वायरल वीडियो में उन्हें 'नायक नहीं, खलनायक हूं मैं' गाने पर डांस करते हुए देखा गया.
अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि 18 सेकंड के वीडियो क्लिप में दीपक शर्मा को पूर्वी दिल्ली में राजनीतिक नेता द्वारा आयोजित एक पार्टी में बॉलीवुड गीत 'नायक नहीं, खलनायक हूं मैं' पर थिरकते देखा जा सकता है. उनके साथ दो लोगों को डांस करते देखा जा सकता है.
वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि इस गाने पर शर्मा कुछ लोगों के साथ डांस कर रहे हैं और फिर उन्होंने अपनी कमर से लगी पिस्टल को निकाली और उसे लहराते हुए पूरे जोश के साथ डांस करने लगे. इस दौरान वहां पर मौजूद किसी शख्स ने उनका वीडियो बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पार्टी के दौरान हवा में कुछ फायरिंग भी की गई. हालांकि, पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर सकी है. एक अधिकारी ने कहा कि शर्मा को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है और जेल संख्या 15 के सुपरिटेंडेंट को फैक्ट फाइडिंग जांच सौंपी गई है, जहां वह तैनात थे.
दीपक शर्मा सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 4.4 लाख फॉलोअर्स हैं, जहां वह नियमित रूप से जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हैं. जेल सुपरिटेंडेंट के रूप में, शर्मा तिहाड़ जेल में कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर की बैरक में छापेमारी में शामिल थे. मंडोली जेल तिहाड़ जेल परिसर का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें:
मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से आए बाहर, CM केजरीवाल के परिवार से की मुलाकात