Atal Ranking 2021: लगातार तीसरी बार IIT Madras रहा टॉप पर, जानें अटल रैंकिंग 2021 में किस संस्थान को मिली कौन सी रैंक
ARIIA 2021: अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूट्स ऑफ इनोवेशन एचीवमेंट्स में इस बार फिर से आईआईटी मद्रास ने पहला स्थान हासिल किया है. जानते हैं कौन सा संस्थान रहा किस पायदान पर.
इस साल की एआरआईआईए रैंकिंग, एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा जारी कर दी गई है. अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूट्स ऑफ इनोवेशन एचीवमेंट्स में एक बार फिर से आईआईटी मद्रास ने पहला पायदान पाया है. यही नहीं ऐसा लगातार तीसरी बार हो रहा है जब अटल रैंकिंग में आईआईटी मद्रास ने टॉप किया है. शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी इस रैंकिंग में टॉप स्थानों पर आईआईटीज ही रहे हैं. खास बात ये है कि टॉप टेन टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स में सात पायदानों पर आईआईटीज ही रही.
ये सात आईआईटीज हैं आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी रुड़की, आईआईटी कानपुर, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी खड़गपुर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस. ये सूची स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर डॉ. सुभाष सरकार ने जारी की.
ये रहे दूसरे और तीसरे स्थान पर –
आईआईटी मद्रास ने जहां पहले पायदान पर कब्जा किया वहीं आईआईटी बॉम्बे को दूसरा और आईआईटी दिल्ली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. इसके बाद आईआईटी कानपुर और रुड़की का नंबर आया.
अगर टॉप यूनिवर्सिटी की बात करें तो पंजाब यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान पाया और दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी को सूची में दूसरा स्थान मिला.
कॉलेज रैंकिंग में कौन रहा अव्वल –
अगर सरकारी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज या संस्थान की बात करें तो इंजीनियरिंग कॉलेज पुणे टॉप पर रहा. इसके बाद पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी का नंबर आया. बात करें प्राइवेट यूनिवर्सिटी की तो कलिंग औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान खोरधा पहले पायदान पर रहा.
इग्नू ने भी मारी बाजी –
डिस्टेंस लर्निंग और पढ़ाई के अनकंवेन्शल तरीकों को बढ़ावा देती इग्नू यूनिवर्सिटी को भी अटल रैंकिंग में पहला स्थान मिला है. इग्नू ने ये स्थान नॉन टेक्निकल कैटेगरी में पाया है. बाकी कॉलेजेस की रैंकिंग देखने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: