Delhi News: बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) ने जाली दस्तावेजों के आधार पर दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन (South Extension) में 20 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने की कोशिश की थी. पीड़ित व्यवसायी बिना किसी मदद के लंबी लड़ाई लड़ रहा है. 66 साल के नरेश गुप्ता (Naresh Gupta) साउथ एक्सटेंशन पार्ट-2 के ए ब्लॉक में रहते हैं. इस संपत्ति के चार मालिक हैं- नरेश गुप्ता, उनके दो भाई और बहन. नरेश गुप्ता ने कहा कि 2006 में, संपत्ति का एक हिस्सा अतीक अहमद को बेच दिया गया था. संपत्ति पूरी तरह से उसके सभी मालिकों को नहीं सौंपी गई थी. अतीक अहमद के गुंडों ने पूरे घर पर कब्जा करने की कोशिश की.
पीड़ित ने कहा कि गुंडे घर के पहले हिस्से में कब्जा करने में सफल रहे. उस समय अतीक अहमद सांसद हुआ करते थे और वह गुप्ता परिवार को धमकाने आते थे. नरेश गुप्ता ने कहा, यह घर 292 मीटर जमीन पर बना है. यह सब 2006 में हुआ था, जब हमने उनका विरोध किया तो अतीक अहमद और उसके गुंडों ने हमें बेरहमी से पीटा. उन्होंने संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया.
अभी भी कोर्ट में चला रहा है केस
नरेश गुप्ता का आरोप है कि अतीक अहमद ने घर पर कब्जा करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए. उन्होंने कहा कि तब से संपत्ति खाली पड़ी है. हम कोई निर्माण कार्य नहीं कर सके. 2007 में अदालत के आदेश के बाद, अतीक अहमद को सामने का हिस्सा खाली करना पड़ा. हम अभी भी अदालत में इस मामले को लड़ रहे हैं. नरेश गुप्ता को दिल का दौरा पड़ा है और वह इस समय ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ अहमद की बीते 15 अप्रैल को यूपी के प्रयागराज में तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Case: जब राजू पाल की हत्या के बाद अतीक अहमद को दिल्ली पुलिस ने किया था गिरफ्तार, माथे पर बंदूक...