Atishi Letter To Delhi LG VK Saxena: आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने बस मार्शल्स की बहाली को लेकर दिल्ली के LG वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने इसमें लिखा है कि मार्शल्स की सैलरी रोकने और ड्यूटी खत्म करने से उनकी आजीविका छीन गई है.


दिल्ली की मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल को पत्र में लिखा, ''बस मार्शल्स योजना से 8 सालों तक दिल्ली की बसों में महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा मिली. अचानक मार्शल्स की सैलरी रोकने और ड्यूटी खत्म करने से न सिर्फ उनकी रोज़ी-रोटी छिनी, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा भी प्रभावित हुई. CDVs की तुरंत बहाली के लिए मानवीय दृष्टिकोण से निर्णय लिया जाए."


पूर्व बस मार्शल्सों का LG दफ्तर के बाहर प्रदर्शन


राष्ट्रीय राजधानी में कई पूर्व बस मार्शल्सों ने बुधवार (11 सितंबर) को अपनी नौकरी बहाल करने की मांग को लेकर उपराज्यपाल वी के सक्सेना के दफ्तर के पास विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व बस मार्शल्सों में अपनी नौकरी जाने का काफी गुस्सा दिखा. आप विधायक संजीव झा और कुलदीप कुमार ने उनकी मांगों का समर्थन किया. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए चंदगी राम अखाड़े के पास बैठ गए.


आम आदमी पार्टी का बीजेपी पर तंज


आम आदमी पार्टी की ओर से X पर पोस्ट किया गया. इसमें आप ने कहा, ''आप विधायकों के साथ सैकड़ों बस मार्शल्सों ने बहाली की मांग को लेकर उपराज्यपाल दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिन्हें बीजेपी के एलजी ने नौकरी से हटा दिया.'' 


पिछले साल, सक्सेना ने बस मार्शल्स के रूप में तैनात नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों (Civil Defence Volunteers) की सेवाओं को समाप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके द्वारा स्वीकृत होम गार्ड के 10,000 से अधिक पदों पर ऐसे स्वयंसेवकों को नियुक्त करने पर विचार करने का भी निर्देश दिया था.


ये भी पढ़ें:


संसद सुरक्षा चूक मामला: नीलम आजाद ने दाखिल की थी जमानत याचिका, कोर्ट ने दिया ये फैसला