Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी का संकट बरकरार है. आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में जलमंत्री आतिशी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक बार फिर अनशन पर बैठ गए हैं. दिल्ली में जलसंकट के बीच आप नेता पानी सत्याग्रह कर रहे हैं और आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं. इस बीच मंत्री आतिशी को समर्थन देने पहुंचे आप नेता और विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली की जनता के हक का पानी लाने के लिए आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं.


आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने कहा, ''आपका हौसला जब इस अनशन को मिलेगा, तब इन लोगों का अहंकार टूटेगा. भीषण गर्मी के बीच हरियाणा सरकार की जिद के चलते दिल्ली को पानी नहीं मिल रहा है. कैसे पानी के लिए लोगों के तड़पता छोड़ सकते हैं? केंद्र की सरकार पत्थर दिल सरकार है, इसी वजह से दिल्ली के 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल रहा है''. 


दिलीप पांडे का बीजेपी पर हमला


उन्होंने आगे कहा,  ''दिल्ली वालों ने बीजेपी के 7 सांसद जिताए और उसके बाद वो गायब हो गए और पानी बंद हो गया. निकम्मे सांसद कहां बैठे हैं. बीजेपी वाले पानी की पाइपलाइन काट देते हैं. जलबोर्ड का दफ्तर तोड़ देते हैं. जहां आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन कर रही हैं, जल मंत्री CR पाटिल मिलने से भी मना कर देते हैं. महज 100 MGD पानी देने से दिल्ली वालों की प्यास बुझ जाएगी?"


आतिशी ने हरियाणा सरकार पर बोला था हमला


दिल्ली की मंत्री आतिशी ने गुरुवार को हरियाणा की बीजेपी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा, ''दिल्ली को हरियाणा से 613 मिलियन गैलन (एमजीडी) पानी मिलना चाहिए लेकिन, हरियाणा मात्र 513 एमजीडी पानी दे रहा है. दिल्ली में हरियाणा से रोजाना 100 एमजीडी पानी कम आ रहा है. इससे पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है और 28 लाख से ज़्यादा लोगों को अपने हक का पानी नहीं मिल पा रहा है''.


ये भी पढ़ें:


'अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर रोक हटे, अगर बाद में कोर्ट को लगता है कि...', HC में बोले सिंघवी