Atishi on BJP Politics: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इस बीच दिल्ली सरकार की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बीजेपी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बीजेपी से आग्रह करते हुए कहा है कि वो हरियाणा और यूपी की सरकार से दिल्ली को एक्स्ट्रा पानी देने के लिए कहें ताकि दिल्ली के लोगों की समस्या का समाधान हो सके.


दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, ''दिल्ली में भयंकर गर्मी पड़ रही है और साथ ही पानी की भी कमी है. ऐसे समय में जब दिल्ली के लोग परेशान हैं और ऐसे में बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है. बीजेपी ने अपने कई वॉलंटियर्स और कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करके दिल्ली सरकार के सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.''


क्या यह गंदी राजनीति करने का समय है- आतिशी


आतिशी ने बीजेपी से सवाल पूछते हुए कहा, ''क्या यह गंदी राजनीति करने का समय है? जब दिल्ली में लू के कारण आपातकालीन स्थिति है. जब 50 डिग्री से ऊपर तापमान पहुंच रहा है. जब दिल्ली के लोग परेशान हैं. तो क्या क्या हमें इस समय साथ नहीं आना चाहिए. दिल्ली के बगल में हरियाणा और उत्तर प्रदेश है. दोनों जगह पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. मैं बीजेपी से ये अपील करती हूं कि ये वक्त साथ आने का है. अगर बीजेपी हरियाणा सरकार को कहे तो वहां की सरकार दिल्ली को कुछ पानी जरूर देगी. अगर बीजेपी उत्तर प्रदेश की सरकार को कहे तो वहां की सरकार भी दिल्ली को जरुर कुछ पानी देगी.''






दिल्ली की मंत्री ने आगे कहा, ''मैं बीजेपी से कहना चाहती हूं कि दिल्ली वाले परेशान हैं, आपातकाल की स्थिति में हैं. वो हीटवेव से जूझ रहे हैं. अगर आप दिल्ली वालों का साथ देना चाहते हैं, आप अगर मिलजुलकर काम करना चाहते हैं. आप अगर ये चाहते हैं कि दिल्ली वालों की जिंदगी में कुछ सुधार हो तो आप अपनी हरियाणा और यूपी सरकार को कहें कि मात्र एक महीने के लिए, जबतक दिल्ली में मानसून नहीं आ जाता, दिल्ली को कुछ एक्स्ट्रा पानी जरुर दें." 


उन्होंने आगे कहा, ''दिल्ली पूरे देश की राजधानी है. यहां देशभर से लोग काम की तलाश में, बेहतर सुविधाओं के लिए, बच्चों को पढ़ाने या अच्छे इलाज के लिए यहां आते हैं. इसलिए हमसब की जिम्मेदारी बनती है कि अगर देश की राजधानी में लोग परेशान हैं तो हम इस वक्त गंदी राजनीति न करें. हमें कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे दिल्ली वालों को इस मुश्किल परिस्थिति में कुछ राहत मिल सके.''


ये भी पढ़ें:


'मेरी गर्लफ्रेंड कब बनवाओगे' युवक ने दिल्ली पुलिस से मांगी हेल्प, मिला मजेदार जवाब