'जिस हलफनामे के लिए समय मांगा वह तो आज...', सीएम केजरीवाल मामले में मंत्री आतिशी का CBI पर बड़ा आरोप
Atishi News: दिल्ली की मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि सीबीआई ने CM अरविंद केजरीवाल को जेल में रखने के लिए हलफनामे के लिए अतिरिक्त समय मांगा है और यह झूठ बोल रही है.
!['जिस हलफनामे के लिए समय मांगा वह तो आज...', सीएम केजरीवाल मामले में मंत्री आतिशी का CBI पर बड़ा आरोप Atishi accused cbi of lying in the supreme court regarding the affidavit in CM Arvind Kejriwal Case 'जिस हलफनामे के लिए समय मांगा वह तो आज...', सीएम केजरीवाल मामले में मंत्री आतिशी का CBI पर बड़ा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/24/e8b70a88decd47ac6ff46f1029079a711724485810047490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: सीबीआई ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के मामले में हलफनामा दाखिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मोहलत मांगी है. इस मुद्दे पर मंत्री आतिशी (Atishi) ने सीबीआई को घेरा और आरोप लगाया है कि जिस हलफनामे को दाखिल करने के लिए समय मांगा गया है वह हलफनामा आज के अखबार में प्रकाशित है. ऐसे में आतिशी का दावा है कि सीबीआई ने कोर्ट में झूठ बोला है.
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''बीजेपी को पता है कि सुप्रीम कोर्ट से हर किसी को न्याय मिलता है. साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर नहीं आ रहे हैं. सीबीआई अरविंद केजरीवाल को लंबे समय तक जेल में रखना चाहती है. बीजेपी जितनी भी कोशिश कर ले जीत सच्चाई की होती है. मुझे उम्मीद है कि केजरीवाल जी जल्द जेल से बाहर आएंगे.''
अखबार में कैसे छप गया एफिडेविट?
मंत्री आतिशी ने आगे कहा, ''कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थी. उस सुनवाई में बीजेपी की सीबीआई ने बोला कि हमें इस मामले में एफिडेविट फाइल करने में समय चाहिए. दो सप्ताह का समय दीजिए. सुप्रीम कोर्ट भी क्या करता. सुप्रीम कोर्ट ने भी समय दिया, अरविंद केजरीवाल के मामले में दो सप्ताह की तारीख लगा दी गई लेकिन जिस एफिडेविट को लेकर सीबीआई ने कहा कि हमें फाइल करने का समय चाहिए, आज एफिडेविट दिल्ली के हर अखबार में छपा हुआ है. जिस एफिडेविट के बारे में कहा जा रहा था कि तैयार नहीं है समय चाहिए, वह अखबार में कैसे छप गया.''
सीबीआई अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कर रही साजिश- आतिशी
आतिशी ने आगे हमलवार अंदाज में कहा, ''इसका मतलब है कि एफिडेविट तैयार था. सुप्रीम कोर्ट को झूठ बोला गया. इसका मतलब सिर्फ अरविंद केजरीवाल को कुछ दिन और जेल में रखने की साजिश की जा रही है. यह कोई आज की बात नहीं है. पिछले दो सालों से आप के सभी नेताओं के खिलाफ रेड हो गई. बार-बार पूछताछ के लिए बुलाया गया, गवाहों का धमकाया गया लेकिन भ्रष्टाचार का एक भी पैसा नहीं मिला.''
य़े भी पढे़ं- दिल्ली के कस्तूरबा हॉस्पिटल में नवजात की मौत पर एक्शन में शैली ओबेरॉय, MCD कमिश्नर करेंगे जांच, मचा हड़कंप फिर भी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)