5 दिन से भूख हड़ताल पर बैठीं मंत्री आतिशी की बिगड़ी तबीयत, एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया
Atishi Admitted in Hospital: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठी हैं और हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी भेजे जाने की मांग कर रही हैें. सोमवार देर रात 2 बजे उनकी तबीयत बिगड़ी.
Atishi Admitted to Hospital: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया है. भूख हड़ताल के पांचवें दिन आतिशी की तबीयत खराब हो गई. आतिशी पिछले चार दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं और उनका दावा है कि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है.
आम आदमी पार्टी की ओर से बताया गया है कि आतिशी का ब्लड शुगर लेवल आधी रात को गिर कर 43 पर आ गया था और देर रात 3.00 बजे 36 तक पहुंच गया. ब्लड शुगर में इस स्तर की गिरावच चिंताजनक है, इसलिए उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से उनका एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें आतिशी स्ट्रेचर पर एंबुलेंस से अस्पताल जाती नजर आ रही हैं.
#WATCH | Delhi Water Minister Atishi being taken to LNJP hospital due to deteriorating health.
— ANI (@ANI) June 24, 2024
Atishi has been on an indefinite hunger strike since the last four days claiming that Haryana is not releasing Delhi's share of water. pic.twitter.com/BZtG4o9ThS
आप के पोस्ट में आतिशी के लिए प्रार्थना
आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आतिशी का वीडियो शेयर कर लिखा है, "जल मंत्री आतिशी जी की तबियत बिगड़ी. उनका ब्लड शुगर लेवल आधी रात को 43 और सुबह 3 बजे 36 तक गिर गया, जिसके बाद LNJP अस्पताल के डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें भर्ती करने की सलाह दी. वह पिछले पांच दिनों से कुछ भी नहीं खा रही हैं और हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी जारी करने की मांग पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं."
आतिशी ने भर्ती होने से किया मना
आप सूत्रों के मुताबिक, एलएनजेपी के डॉक्टर्स ने आतिशी का हेल्थ चेकअप करने के बाद उन्हें भर्ती होने की सलाह दी थी, लेकिन आतिशी ने एडमिट होने से मना कर दिया था. वह लगातार मांग पर डटी हैं कि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़े. इस लंबी भूख हड़ताल का असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है, जिसकी वजह से उन्हें सोमवार की देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आतिशी का वजन भी हुआ कम
डॉक्टर्स ने जांच के बाद बताया था कि आतिशी का वजन 2.2 किलोग्राम घट गया है और उनका ब्लड प्रेशर भी लो है, जो कि चिंताजनक है. फिलहाल, उनका वजन 63.6 किलो है.
हरियाणा सरकार पर पानी रोकने का आरोप
आतिशी ने कहा कि दिल्ली का सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है. ऐसे में हरियाणा की बीजेपी सरकार ने दिल्ली के हिस्से का 100 MGD पानी रोक दिया है. दिल्ली के 28 लाख से ज्यादा लोग पानी की किल्लत से परेशान हैं. इसलिए आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा कि पूरे देश के साथ दिल्ली भी प्रचंड गर्मी की मार झेल रही है. इस समय में लोगों को ज्यादा पानी मिलना चाहिए, उल्टा उन्हें न्यूनतम जरूरत के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में मौसम खुशनुमा! गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, जानें- अगले 4 दिनों का IMD अपडेट