Atishi attack on LG Vinay Saxena: दिल्ली सरकार में हाल ही में बतौर मंत्री शामिल अतिशी सिंह ने एक बार फिर बिजली सब्सिडी को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधा है. उन्होंने इस मसले पर उपराज्यपाल से पूछा है कि क्या वो यह बताएंगे कि दिल्ली के लोगों के हित में जारी मुफ्त बिजली योजना के खिलाफ क्यो हैं? इतना ही नहीं उन्होंने बिजली वितरण कंपनियों के साथ उपराज्यपाल की सांठगांठ पर भी सवाल उठाए हैं.
उन्होंने मोहित बक्शी नाम के एक ट्विटर यूजर के ट्वीट को रिट्विट भी किया है. इस ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी डिस्कॉम की पिछले 8 साल की सीएजी द्वारा जांच कराने के आदेश दिए हैं. ऊर्जा मंत्री आतिशी ने एलजी से पूछा कि क्या एलजी और मुख्य सचिव की बिजली कम्पनियों से सांठगांठ है? सभी डिस्कॉम की पिछले 8 साल के एकाउंट को सीएजी द्वारा जांच कराने के आदेश दिए.
जारी रहेगी बिजली सब्सिडी
विगत सोमवार को दिल्ली की बिजली मंत्री आतिशी ने बिजली सब्सिडी को लेकर सफाई देते हुए कहा था कि दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी योजना को संशोधित करने की कोई योजना नहीं है. यह उपभोक्ताओं को स्वीकृत भार के किसी भी प्रतिबंध के बिना जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि डीईआरसी ने साल 2020 में दिल्ली सरकार को एक वैधानिक परामर्श जारी किया था. डीईआरसी ने वैधानिक परामर्श में कहा था कि सरकार बिजली सब्सिडी गरीब और जरूरतमंद उपभोक्ताओं को सीमित करने पर विचार करे. डीईआरसी ने इस साल छह जनवरी को परामर्श यह कहते हुए वापस ले लिया कि यह मामला उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है.
एलजी ने मुख्य सचिव को दिए थे ये आदेश
बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव नरेश कुमार से कहा कि वे बिजली विभाग को डीईआरसी का परामर्श मंत्रिपरिषद के समक्ष रखने और 15 दिनों के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दें. इस पर आतिशी ने कहा था कि उपराज्यपाल को संभवतः गलत सलाह दी गई है. दिल्ली सरकार चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.