(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Atishi का आरोप- 'बीजेपी डराने का काम कर रही है, हमारी लड़ाई संविधान को बचाने की है'
Atishi News: आतिशी ने बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ईडी के नोटिस का वकील अध्ययन कर रहे हैं. पार्टी इस मामले में जल्द फैसला लेगी.
Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise policy Case) में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ईडी (ED) की ओर से दूसरी बार समन जारी होने के बाद आतिशी (Atishi) ने बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ईडी के नोटिस का हमारे वकील अध्ययन कर रहे हैं. इस मामले में जल्द फैसला लेंगे.
आतिशी (Atishi) ने आम आदमी पार्टी के लोग इंडिया एलायंस को सफल बनाएंगे. आज हमारी लड़ाई संविधान को बचाने की है. सीएम अरविंद केजरीवाल विपश्यना पर जा रहे हैं. तीन दिन पहले आप की ओर से यह सूचना दी गई थी कि सीएम अरविंद केजरीवाल 23 दिसंबर को विपश्यना ध्यान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे. वह दस दिनों तक विपश्यना में ही रहेंगे. 10 दिनों तक विपश्यना में रहने के बाद वो दिल्ली लौटेंगे.
सीएम ने की थी नोटिस वापस लेने की मांग
आतिशी (Atishi) का यह बयान प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दिल्ली के सीएम को दिल्ली आबकारी नीति मामले में दूसरी बार नोटिस जारी करने के बाद आया है. ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े धन शोधन मामले में 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है. ईडी ने पहली बार 2 नवंबर 2023 को सीएम अरविंद केजरीवाल को इस मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था. उस समय सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी के नोटिस को गैरकानूनी करार दिया था. ईडी से समन वापस लेने की मांग की थी. ईडी को इस बाबत एक पत्र लिखने के बाद दिल्ली के सीएम मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पहले से तय एक रोड शो में शामिल होने के लिए दिल्ली से रवाना हो गए थे.