Delhi Water Crisis News: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने दिल्ली में पानी के संकट पर चर्चा की. उन्होंने एलजी से से कहा कि वो हरियाणा सरकार से मुनक नहर के जरिए ज्यादा पानी दिलाने में सहयोग करें.


दरअसल, इस बार दिल्ली में डेढ़ महीने से भीषण गर्मी जारी है. गर्मी की वजह से पानी की मांग भी बढ़ी है. ​दिल्ली के कई इलाकों के लोग पानी संकट का सामना कर रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने सौरभ भारद्वाज के साथ एलजी विनय सक्सेना से सोमवार को मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने एलजी से हरियाणा सरकार से मुनक नहर से कम आने वाले पानी को बढ़ाने की मांग LG से की.
 
आतिशी ने एलजी से कहा कि इस बार वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में 30 MGD प्रोडक्शन कम हुआ है. दिल्ली जल बोर्ड में स्टाफ की कमी का मुद्दा भी LG के दोनों मंत्रियों ने उठाया. इसके अलावा, बातचीत में इस बात का भी जिक्र किया कि हिमाचल से हरियाणा के जरिए दिल्ली में पानी अभी आना शुरू नहीं हुआ है. दिल्ली में पीने के पानी और घरेलू पानी उपयोग की भारी मात्रा में कमी है. 


एलजी से दिया ये आश्वासन


आतिशी ने कहा कि हम हरियाणा सरकार के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं कि वो दिल्ली को पानी दें. साथ ही एलजी से निवेदन किया कि वे हरियाणा सरकार से बात करें. एलजी ने जलमंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को हरियाणा सरकार से पानी दिलाने का आश्वासन दिया. बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों के लोगों को बड़े पैमाने पर पानी संकट का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ हरियाणा सरकार ने मुनक नहर में पानी छोड़ना पहले की तुलना में कम कर दिया है. 


दिल्ली में गर्मी का टूटा 14 साल पुराना रिकॉर्ड, 32 दिन दर्ज हुआ 40 डिग्री तापमान, आगे कैसा रहेगा मौसम?