Delhi Politics: पहले धमकी, फिर फोटो और आखिर में मोदी-मोदी के नारे, आतिशी बोलीं- 'ये सब LG के गुंडों का काम'
GGSIPU East Delhi Campus Inauguration: आतिशी ने कहा कि, मैं बीजेपी वालों से कहना चाहूंगी कि अगर वे मोदी का का नाम रौशन करना चाहते हैं तो गुजरात और यूपी में भी तो कोई यूनिवर्सिटी बनाएं.
Delhi News: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी (Atishi) ने आईपी यूनिवर्सिटी ईस्ट कैंपस के उद्घाटन को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) पर जमकर हमला बोला है. आतिशि ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'आज आईपी यूनिवर्सिटी (GGSIPU) के कैम्पस के उद्घाटन में एलजी विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) अपने गुंडों को लेकर आए थे. मैं एलजी से पूछना चाहती हूं कि जो एक स्टेट यूनिवर्सिटी है, जिसका काम चुनी हुई सरकार ने कराया उसका उद्घाटन करने आप क्यों पहुंच गए?'
'LG ने अधिकारियों को धमकाया'
आतिशी ने आगे कहा, 'LG ने अधिकारियों पर, यूनिवर्सिटी पर दबाव बनाया और कहा कि अगर मुझसे उद्घाटन नहीं कराया तो मैं तुम्हें सस्पेंड कर दूंगा. क्या एलजी को पता नहीं है कि शिक्षा राज्य का विषय है. एलजी क्यों हर जगह फोटो खिंचाने में लगे रहते हैं. एलजी यह दिखाना चाहते हैं कि यह यूनिवर्सिटी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी ने बनवाई है. एलजी बताएं कि यूनिवर्सिटी को बनाने में क्या रत्तीभर योगदान उनका या प्रधानमंत्री का है, जिनकी फोटो उन्होंने जबरदस्ती स्टेज पर लगवाई है. एलजी ने आज प्रधानमंत्री का पर्दाफाश कर दिया और पूरी दुनिया को बता दिया कि, उनके पास अपनी कोई ऐसी यूनिवर्सिटी नहीं है जहां वे अपनी फोटो लगवा सकें.
AAP Senior Leader & Cabinet Minister @AtishiAAP Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/qbHY9PahNu
— AAP (@AamAadmiParty) June 8, 2023
'बीजेपी ने इतने सालों में कुछ नहीं किया'
इसीलिए छोटी सी दिल्ली के आधे सीएम द्वारा बनवाई यूनिवर्सिटी में अपनी फोटो लगवा रहे हैं. क्योंकि लोकसभा का चुनाव आ रहा है, इसीलिए उन्हें उनकी फोटो लगवानी पड़ी और क्रेडिट लेना पड़ा. दिल्ली की नागरिक होने के नाते मैं एलजी से निवेदन करना चाहती हूं कि, संविधान ने अलग-अलग जिम्मेदारियां दी है एलजी और चुनी हुई सरकार को. वहीं आतिशी ने आगे कहा कि, कानून व्यवस्था पर एलजी कुछ नहीं बोलते हैं. साक्षी के केस में हमने देखा कि पुलिस ने कुछ नहीं किया. आए दिन हत्याएं हो रही हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन एलजी केजरीवाल के कामों के आगे फोटो खिंचाने में व्यस्त हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल के सामने मोदी-मोदी के नारों पर आतिशी ने कहा कि, यह तो बीजेपी वालों को भी पता है कि उन्होंने इतने सालों में कुछ नहीं किया.
आतिशी ने बीजेपी वालों से क्या कहा?
आतिशी ने कहा, मैं बीजेपी वालों से कहना चाहूंगी कि, अगर वे मोदी का का नाम रौशन करना चाहते हैं तो गुजरात और यूपी में भी तो कोई यूनिवर्सिटी बनाएं. दरअसल, दिल्ली में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन एलजी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक साथ किया. लेकिन जैसे ही मंच से सीएम केजरीवाल ने बोलना शुरू किया, तभी सामने बैठे लोगों में से एक समूह से जुड़े लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. इस घटना से अचंभित सीएम अरविंद केजरीवाल ने नारा लगाने वालों से हाथ जोड़कर अपील की कि थोड़ा रुक जाओ बाद में नारे लगा लेना.