Delhi News: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी (Atishi) ने गुरुवार को दिल्ली नगर निगम (MCD School) द्वारा संचालित स्कूलों की 'खराब हालत' के लिए भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के कार्यकाल को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने बीजेपी पर 'कुप्रबंधन’ का भी आरोप लगाया है. आतिशी ने निजामुद्दीन (Nizamuddin) क्षेत्र में दिल्ली नगर निगम के एक स्कूल का निरीक्षण करने के दौरान इसके रखरखाव में लापरवाही की ओर इशारा किया. इतना ही नहीं, उन्होंने प्राचार्य को समस्या का समाधान करने का अल्टीमेटम जारी किया.


दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘स्कूल के प्राचार्य को समस्या का समाधान करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. इस दौरान स्थिति में सुधार न होने पर उन्हें निलंबन का सामना करना होगा.’ स्कूल निरीक्षण की श्रृंखला को जारी रखते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने निजामुद्दीन स्थित एमसीडी स्कूल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सफाई ठीक से न होने के कारण स्कूल बदहाल है. स्कूल में हर जगह गंदगी का राज है. दीवारें और फर्श धूल से अटी पड़ी है. क्लासरूम से शिक्षक नदारद थे. स्कूल की इस दशा को देखकर शिक्षा मंत्री आतिशी ने स्कूल स्कूल प्रमुख को फटकार लगाते हुए कहा कि स्कूल में साफ-सफाई से जुड़ी सभी समस्याओं को सप्ताह भर में ठीक किया जाए.


साफ सफाई का बुरा हाल


शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल में सफाई की बदतर स्थिति यहां पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के प्रति स्कूल प्रशासन के असंवेदनशील रवैये को दर्शाती है, जिसकी हमारी सरकार में कोई जगह नहीं है. उन्होंने स्कूल के रखरखाव में लापरवाही और गंदगी को लेकर स्कूल प्रमुख को एक सप्ताह का अल्टीमेट देते हुए कहा कि वो स्कूल की समस्याओं को दूर करे वरना निलंबन के लिए तैयार रहे.


BJP नेता ने आतिशी के आचरण पर उठाए सवाल


इस बीच भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आरोप लगाया कि आतिशी ने निरीक्षण के दौरान स्कूल के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि ऐसा करना एक मंत्री को शोभा नहीं देता. 


यह भी पढ़ें: