AAP Protest: घर जाने से रोकने पर दिल्ली पुलिस पर भड़कीं आतिशी, बोलीं- 'मोदी जी..., AAP कार्यकर्ताओं को मार दो...'
AAP Protest: घर जाने से रोकने पर दिल्ली पुलिस पर भड़कीं आतिशी, बोलीं- 'मोदी जी..., AAP कार्यकर्ताओं को मार दो...'
![AAP Protest: घर जाने से रोकने पर दिल्ली पुलिस पर भड़कीं आतिशी, बोलीं- 'मोदी जी..., AAP कार्यकर्ताओं को मार दो...' Atishi angry at Delhi Police for stopping going home said kill me AAP Protest: घर जाने से रोकने पर दिल्ली पुलिस पर भड़कीं आतिशी, बोलीं- 'मोदी जी..., AAP कार्यकर्ताओं को मार दो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/6f2fb5ab30ad34ca446562d0f0230c2a1711182821893645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी है. इस बीच शहीदी पार्क में प्रदर्शन के बाद मंत्री आतिशी आम आदमी पार्टी दफ्तर पहुंचे. वहां पर पुसिल ने उन्हें दफ्तर जाने से रोक दिया. वहां नाराज होकर आतिशी पार्टी के नेताओं और सहयोगियों के साथ अपने घर निकली तो प्रगति मैदान के पास पुलिस ने उन्हें रोका.
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कुछ पूछने की कोशिश की. इस पर आतिशी सहित आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पुलिस पर भड़क गए. आतिशी सहित आप के अन्य नेताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि आप लोग हमें न तो घर जाने दे रहे, न पार्टी दफ्तर में घुसने दे रहे हैं. जहां जाते हैं, आप हम लोगों को रोकते हैं. यह क्या तमाशा है.
कायर मोदी इतना डर गया है कि वो अब AAP को चुनाव नहीं लड़ने देना चाहता
— AAP (@AamAadmiParty) March 23, 2024
AAP मंत्री @AtishiAAP को भी पुलिस जगह-जगह रोक रही है
मोदी जी एक काम करो, सब AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं को गोली मार दो, आपका काम आसान हो जाएगा
वरना अगर AAP नेता और कार्यकर्ता ज़िंदा रहे तो तुम्हें सुकून से… pic.twitter.com/wUQOHjoYkV
तानाशाही नहीं कर देंगे
इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो पोस्ट एक्स पर सभी से साझा करते लिखा है, 'पीएम मोदी इतना डर गए हैं कि वो अब AAP को चुनाव नहीं लड़ने देना चाहते. आप सरकार में मंत्री आतिशी को भी पुलिस जगह-जगह रोक रही है. मोदी जी एक काम करो, सब AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं को गोली मार दो, आपका काम आसान हो जाएगा. वरना अगर AAP नेता और कार्यकर्ता जिंइर रहे तो तुम्हें सुकून से तानाशाही नहीं करने देंगे.'
बता दें कि शनिवार को दिल्ली के शहीदी पार्क में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के धरना के दौरान पार्टी नेताओं ने सभी समर्थकों से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है. उसके बाद दिल्ली पुलिस ने राजधानी में धारा 144 लागू कर दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)