तानाशाही के खिलाफ AAP का डीपी कैंपेन 'सत्यमेव जयते', आतिशी बोलीं- 'BJP की...'
AAP DP Campaign: मंत्री आतिशी ने आप (AAP) डीपी कैंपेन की शुरुआत करते हुए कहा कि बीजेपी की तानाशाही सरकार ने हमारे नेताओं को परेशान करने के लिए न केवल फर्जी मुकदमे दर्ज किए बल्कि जेल में भी डाला.
![तानाशाही के खिलाफ AAP का डीपी कैंपेन 'सत्यमेव जयते', आतिशी बोलीं- 'BJP की...' Atishi announced said AAP DP campaign Satyamev Jayate against BJP dictatorship तानाशाही के खिलाफ AAP का डीपी कैंपेन 'सत्यमेव जयते', आतिशी बोलीं- 'BJP की...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/51cd8ae3b62a8e381ff12cd68ea850901723609759107645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AAP DP Campaign Satyamev Jayate: आम आदमी पार्टी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले (13 अगस्त) को तानाशाही के खिलाफ अपने नए डीपी कैंपेन 'सत्यमेव जयते' की शुरुआत कर दी है. इसकी घोषणा मंगलवार को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने की. आप के डीपी कैंपेन के तहत आम आदमी पार्टी के सभी नेता-कार्यकर्ता अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलेंगे.
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले दो साल के दौरान बीजेपी की तानाशाही केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आम आदमी पार्टी के नेताओं पर झूठे केस दर्ज किए गए. पार्टी नेताओं के आवारों पर रेड की गई, लेकिन उन्हें भ्रष्टाचार का एक रुपया भी अभी तक नहीं मिला.
सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं..
— Atishi (@AtishiAAP) August 13, 2024
17 महीने तक सच्चाई के लिए लड़ते हुए आज @msisodia जी हम सबके बीच है। सच्चाई की इस जीत के उपलक्ष्य में @AamAadmiParty 'सत्यमेव जयते' DP कैंपेन शुरू कर रही है।
आज से तानाशाही के ख़िलाफ़ सच्चाई की इस जंग में आम आदमी पार्टी के हर नेता और… pic.twitter.com/unuM04LdJL
'गिरफ्तारियां दिलाती हैं इनकी याद'
आतिशी ने कहा, "बावजूद इसके, आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को जेल में डाल दिया. सीएम अरविंद केजरीवाल, आप नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया. ऐसी गिरफ्तारियां स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाती है."
आतिशी ने कहा कि उस समय भी जो लोग अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाते थे, उनको झूठे मुकदमों के तहत जेल में डाला जाता था. जवाहर लाल नेहरू जेल में रहे, लाला लाजपत राय जेल में रहे और महात्मा गांधी सहित न जाने कितने नेता जेल में रहे.
17 माह बाद मनीष सिसोदिया आए जेल से बाहर
आप नेता आतिशी के मुताबिक हर तानाशाह अपने विरोधियों को अपने विपक्षियों को चुप करने के लिए जेल में डालने की कोशिश करता है. बीजेपी ने भी सोचा था कि अपनी तानाशाही से आम आदमी पार्टी को दबा देंगे, तोड़ देंगे, लेकिन उनकी हर संभव कोशिश के बाद भी आम आदमी पार्टी नहीं टूटी. 17 महीने जेल में रहने के बाद सच्चाई की जीत हुई और मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आए.
'जीत सच्चाई की ही होगी'
उन्होंने कहा कि सच्चाई की जीत के उपलक्ष्य में आम आदमी पार्टी ने 'सत्यमेव जयते' का डीपी कैंपेन शुरू की है. आप नेता आतिशी ने कहा, "हम बीजेपी को ये बताना चाहते है कि वो हमें कितना भी परेशान कर लें, लेकिन तोड़ नहीं सकते हैं. वो चाहे कितने समय भी हमारे नेताओं में जेल में डाल दें, लेकिन जीत सच्चाई की ही होगी."
Delhi: लुटियंस दिल्ली के सुनसान इलाके में बाइक राइडर ने एयरहोस्टेस से की छेड़छाड़, शोर मचाने पर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)