Atishi News Today: दिल्ली सरकार में मंत्री और विधायक आतिशी (Atishi) शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुईं.  दरअसल, दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आतिशी पर पार्टी के खिलाफ गलत आरोप लगाने और छवि धूमिल करने का  मुकदमा दर्ज कराया था. उसी पर आज अदालत में सुनवाई हुई. 


इस मसमले पर सुनवाई के बाद शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में अगली सुनवाई की तारीख 23 जुलाई को तय की है. कोर्ट ने पाया कि पता गलत पाए जाने के कारण समन तामील नहीं हो पाया. हालांकि, आतिशी अपने वकील के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुईं. कोर्ट में मौजूद उनके वकील को शिकायत की एक कॉपी मुहैया कराई गई है.






अदालत में दर्ज कराएं सही पता


शनिवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि आरोपी को भेजे गए समन का पता गलत था. आरोपी को अपना सही पता अदालत को देने के निर्देश दिए. आरोपी के वकील ने कहा कि उनको अभी शिकायत की कॉपी नहीं मिली है.


बीजेपी नेता ने लगाए थे ये आरोप 


दरअसल, दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मानहानि याचिका में आरोप लगाया गया था कि आतिशी एवं अरविंद केजरीवाल द्वारा बीजेपी पर आम आदमी पार्टी के विधायकों को पैसे देकर तोड़ने का आरोप लगाया था, जो गलत है. इससे पार्टी की छवि खराब हुई है. प्रवीण शंकर कपूर ने आतिशी से माफीनामे की मांग की 


दिल्ली पुलिस ने तीन घंटे में बरामद किए दो बच्चे और कार, जानें- कितनी गाड़ियों से किया था किडनैपर का पीछा?