Atishi On Rekha Gupta: दिल्ली में बीजेपी की सरकार बने गुरुवार (20 मार्च) को एक महीना पूरा हो गया. जहां बीजेपी रेखा गुप्ता सरकार की उपलब्धि गिना रही है, वहीं विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) का कहना है कि सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया गया. 


नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, ''महिलाओं को 2500 देने का वादा किया गया. वो अब तक पूरा नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि पहली कैबिनेट में यह पास होगा और 8 मार्च को पैसे आ जाएंगे, लेकिन यह नहीं हुआ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी झूठी साबित हुई. रजिस्ट्रेशन तक शुरू नहीं हुआ, चार मंत्रियों की कमेटी का एक झुनझुना मिला. किसी भी चीज को ठंडे बस्ते में डालने का तरीका होता है कमेटी बना देना.'' 


आतिशी ने कहा कि मैं बीजेपी की दिल्ली सरकार से चार सवाल पूछना चाहती हूं-


- क्या बीजेपी की दिल्ली सरकार 18 साल से ज़्यादा की 48 लाख महिलाओं को 2500 देगी या इतनी शर्तें लगा देंगे कि एक फ़ीसदी महिलाओं को भी इसका फ़ायदा नहीं मिलेगा. 


- कमेटी बने हुए 12 दिन हो गए, आपको AAP और केजरीवाल को गाली देने का समय तो मिलता है लेकिन आपने महिलाओं के लिए कोई फैसला नहीं लिया, आपकी कमेटी क्या कर रही है?


- 2500 प्रति महीने का रजिस्ट्रेशन किस तारीख से शुरू होगा?


- किस तारीख को महिलाओं के खाते में 2500 आएंगे?


आयुष्मान योजना का MoU टलने पर आतिशी ने कहा, ''सुबह से रात तक वे अरविंद केजरीवाल और AAP को गाली देते हैं. पिछला पूरा सत्र इसी में निकाला, सरकार कोई विजन या एक्शन प्लान नहीं रखा.''


दिल्ली बजट सत्र पर उन्होंने कहा कि जो वादा प्रधानमंत्री मोदी ने किया था, हम चाहते हैं कि दिल्ली के बजट में इसके लिए प्रावधान हो.


रेखा गुप्ता ने 20 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. 


Delhi: विधायकों के लिए खुशखबरी! ‘सर्वश्रेष्ठ विधायक ऑफ द ईयर’ का शुभारंभ, इन शर्तों पर मिलेगा सम्मान