Delhi News: दिल्ली में चंडीगढ़ मेयर चुनाव में खुलेआम धांधली के विरोध में शुक्रवार को दिल्ली में प्रदर्शन आम आदमी पार्टी के प्रोटेस्ट से पहले उनके नेताओं को नजरबंद करने और हिरासत में लेने का सिलसिला जारी है. पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने एक ट्विटकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने पोस्ट एक्स में लिखा है कि बीजेपी इतनी डरी हुई क्यों है?
आप विधायक आतिशी ने पार्ट के नेताओं और कार्यकर्ताओं की हिरासत में लेने की घटना पर अपने पोस्ट में लिखा है, ''चंडीगढ़ मेयर चुनाव में खुलेआम धोखाधड़ी की गई. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आज इस मुद्दे पर दिल्ली में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस विरोध प्रदर्शन से पहले पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है. पूरी दिल्ली में जगह-जगह पुलिस को तैनात कर दिया गया है. AAP विधायकों को नजरबंद किया जा रहा है. पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है। आखिर, भारतीय जनता पार्टी इतनी डरी हुई क्यों है?
क्या शांतिपूर्ण आंदोलन में भाग लेना अपराध है?
एक अन्य पोस्ट एक्स में उन्होंने लिखा है कि आम आदमी पार्टी के कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार के कार्यालय के बाहर उनके रोका गया है, ताकि वो चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धोखाधड़ी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल न हो सकें. क्या अब शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में भाग लेना अपराध है?
Police car parked outside office of Kondli MLA @KuldeepKumarAAP to prevent him from joining protest against fraud in Chandigarh Mayor elections. Is it now a crime to participate in peaceful protests? pic.twitter.com/fjNO1pefa0
— Atishi (@AtishiAAP) February 2, 2024
बता दें कि चंड़ीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी पर अफसरों के जरिए धांधली के जरिए आप-कांग्रेस अलासंए प्रत्याशी को हराने का आरोप लगाया था. मेयर चुनाव में धांधली के खिलाफ आप पंजाब हाईकोर्ट में आप ने एक याचिका भी दायर की है. शुक्रवार को चंडीगढ़ चुनाव में धांधली के खिलाफ ही दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान एक प्रदर्शन करेंगे.