Atishi Targetted BJP: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली भीषण गर्मी की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में पानी संकट की समस्या उठ खड़ी है. इस मामले में दिल्ली सरकार की ओर से दायर एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. इस बीच आप सरकार में मंत्री आतिशी ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए हरियाणा सरकार पर दिल्ली के लोगों के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है.
मंत्री आतिशी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में पानी संकट के मसले पर हरियाणा सरकार की साजिश बेनकाब हो चुकी है. ऐसा इसलिए कि सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के जल संकट को हल करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन हरियाणा सरकार दिल्ली के लोगों के खिलाफ साजिश रचने में बिजी है.
'हरियाणा सरकार बेनकाब'
उन्होंने कहा,'एक तरफ इस मामले की सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय में चल रही थी, दूसरी तरफ हरियाणा पिछले तीन दिनों से दिल्ली को दिए जाने वाले पानी में लगातार कटौती कर रहा है. मैं, हरियाणा की साजिश को बेनकाब करने के लिए आज सुबह 11 बजे वजीराबाद बैराज का दौरा करूंगी.'
दरअसल, दिल्ली में लगातार भीषण गर्मी और हीटवेव की वजह कई इलाकों में पानी संकट का लोग सामना कर रहे हैं. दिल्ली सरकार ने हरियाणा से गर्मी को देखते हुए अतिरिक्त पानी छोड़ने को लेकर एक चिट्ठी लिखी थी. इसके बावजूद पानी की आपूर्ति में कमी रहने के बाद आतिशी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर राहत दिलाने की मांग की थी. इस मसले पर शीर्ष अदालत में सुनवाई जारी है.
इस बीच हरियाणा से दिल्ली को पानी की आपूर्ति को और ज्यादा कमी करने से आतिशी ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार जान बूझकर ऐसा करा रही है.
Delhi Fire: 'NOC समाप्त होने का न करें इंतजार, वरना...', AAP सरकार का सख्त आदेश