Atishi Statement On Delhi School: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में बड़े स्तर पर नए स्कूल और मौजूदा स्कूलों में नए क्लास रूम्स और एकेडमिक ब्लॉक्स बनवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तमाम मुश्किलों के बावजूद केजरीवाल सरकार के स्कूलों में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का काम जारी है. इस दिशा में वर्तमान में दिल्ली सरकार 14 नए स्कूल बनवा रही है.
आतिशी ने कहा कि आजादी के बाद से 2014 तक कई सरकारें आई-गई लेकिन दिल्ली के स्कूलों में मात्र 24,000 कमरे ही बनें. सरकार में आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये ठान लिया था कि वो दिल्ली के हर बच्चे को चाहे वो अमीर परिवार से हों या गरीब परिवार से, उसे वर्ल्ड क्लास शिक्षा देंगे. प्राइवेट स्कूलों जैसी शिक्षा सरकारी स्कूल में देंगे.
इस सपने को पूरा करते हुए 2015 से 2024 तक मात्र 10 सालों में केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में 22,711 कमरे बनवाए. उन्होंने कहा कि, "हमनें अपने स्कूलों को स्मार्ट बोर्ड, बढ़िया लैब-लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स फैसिलिटीज, शानदार डेस्क सहित तमाम सुविधाओं से लैस किया. आज दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे प्राइवेट स्कूलों से बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठा रहे हैं."
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि जिन स्कूलों में क्लासरूम की कमी थी, वहां नए क्लासरूम, अकेडमिक ब्लॉक बनाए जा रहे हैं. वर्तमान में दिल्ली भर में केजरीवाल सरकार के स्कूलों में 1541 नए कमरे बन रहे हैं. इस दौरान बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए आतिशी ने कहा कि बीजेपी शासित केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल जी की तरह सरकारी स्कूलों में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं दे सकते, इसलिए उन्हें झूठे केस में जेल में डाल दिया. लेकिन बीजेपी सरकार ने सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया हो लेकिन दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर देने का काम जारी है.
'25 प्रतिशत बजट शिक्षा पर खर्च'
उन्होंने कहा कि देश में आम आदमी पार्टी की सरकार एक इकलौती सरकार है जो अपने बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर लगाती है. सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की ये श्रृंखला अभी थमी नहीं है. वर्तमान में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 14 नए स्कूल बन रहे हैं. जिन स्कूलों में क्लासरूम की कमी थी, वहां नए क्लासरूम, एकेडमिक ब्लॉक बनाए जा रहे हैं. वर्तमान में दिल्ली सरकार के स्कूलों में 1541 नए कमरे बन रहे हैं.
आतिशी ने कहा कि ये दिल्ली के हर हिस्से में बन रहे हैं. चाहे रोहिणी, सुंदर नगरी, मुस्तफाबाद, ईस्ट विनोद नगर, द्वारका, मयूर विहार, झरोड़ा कलां, किराड़ी, सीमापुरी, मैदान गढ़ी, रघुवीर नगर, टैगोर गार्डन, आया नगर दिल्ली के हर हिस्से में इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार जारी है.
दिल्ली में निर्माणाधीन 14 नए स्कूल
1. रोहिणी सेक्टर 27 - 72 कमरे
2. एफ 1, एफ 2 ब्लॉक सुंदर नगरी - 148 कमरे
3. नसीरपुर द्वारका - 100 कमरे
4. रोहिणी सेक्टर 41 - 76 कमरे
5. रोहिणी सेक्टर, 41 सीएफ 3 - 72 कमरे
6. लाडपुर गांव - 51 कमरे
7. द्वारका सेक्टर 16 - 88 कमरे
8. द्वारका सेक्टर 1 - 80 कमरे
9. किराड़ी - 72 कमरे
10. जहांगीरपुरी- 143 कमरे
11. रोहिणी सेक्टर 28 - 72 कमरे
12. सलेमपुर माजरा- 48 कमरे
13. आया नगर- 103 कमरे
14. मेहरम नगर- 75 कमरे
Delhi News: 'भलस्वा, घोघा, शाहबाद और काकरोला में...', दिल्ली कांग्रेस की LG से मांग