(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arvind Kejriwal: 'देश की केंद्रीय जांच एजेंसी CM के खिलाफ कर रहीं खबरें प्लांट', आतिशी का दावा
Delhi Excise Policy: आतिशी ने ईडी को बीजेपी का टूल बताते हुए मंगलवार को दावा किया कि बीजेपी और पीएम मोदी दिल्ली के सीएम इतना डरते हैं कि उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं.
Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ईडी के बयानों पर सख्त आपत्ति जताते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय जांच एजेंसी को सियासी हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा, क्या जमाना आ गया! देश की जांच एजेंसियां खबरें प्लांट कर रही हैं.
आतिशी ने मंगलवार को अपने बयान में कहा है कि ईडी ने मीडिया में सीएम अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ बयान दिया है. इससे साफ हो गया कि ईडी और सीबीआई BJP के गुंडे बनकर रह गए हैं. जांच एजेंसियों के पास सबूत नहीं हैं. इसके बावजूद समन पर समन भेज रही है.
क्या ज़माना आ गया‼️ देश की Investigative Agencies खबरें Plant कर रही हैं
— AAP (@AamAadmiParty) March 19, 2024
ED ने Media में @ArvindKejriwal जी खिलाफ़ बयान दिया। इससे साफ़ हो गया कि ED और CBI BJP के गुंडे बनकर रह गए हैं। सबूत नहीं हैं, Summon पर Summon फिर भी भेज रही है।
Kejriwal जी को Summon पर पेश होना चाहिए… pic.twitter.com/XU5bBPyF5H
सीएम को चुनाव प्रचार से रोकने की साजिश
आतिशी ने ये भी कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल जी को Summon पर पेश होना चाहिए या नहीं, जैसे मसले को खुद कोर्ट लेकर जाते हैं और फैसला आने से पहले उतावले हो जाते है. सच यह है कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अरविंद केजरीवाल से डर लगता है. यही वजह है कि वे लोग उनका चुनाव प्रचार रोकना चाहते हैं.
आबकारी नीति बदलने की जरूरत क्या थी?
एक दिन पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी से पूछा था, 'क्या आप ये बता सकती हैं कि दिल्ली में शराब नीति बदलने की क्या जरूरत थी? अगर नई शराब नीति अच्छी थी तो फिर उसे जांच शुरू होते ही दिल्ली सरकार ने वापस क्यों लिया? स्पष्ट है कि पैसों की लूट के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने नई शराब नीति को लागू किया था. चूंकि, इस मामले की जांच ईडी कर रही है, इसलिए उन्हें जांच एजेंसियों के सवालों का जवाब देना ही पड़ेंगा.'