Atishi का दावा- 'अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश नहीं होंगे कामयाब, दिल्ली की जनता को बरगलाने में जुटे बीजेपी नेता'
Atishi Claim: आतिशी ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार एक साजिश के तहत गिरफर कराना चाहते हैं. विरोधी नेता उन पर लगातार झूठे आरोप लगा हे हैं.
Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जांच की आंच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंचने के बाद आम आदमी पार्टी ने पूरी दिल्ली में हस्ताक्षर अभियान चलाया था. अभियान के दौरान आप के नेताओं ने दिल्ली में घर-घर जाकर लोगों के सामने सीएम केजरीवाल को साजिशन फंसाने का आरोप बीजेपी पर लगाते हुए पूछा था कि अगर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है, तो क्या उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए? इस अभियान के बाद चार जनवरी 2024 से आम आदमी पार्टी ने "मैं भी केजरीवाल" जनसंवाद अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत आप नेता और कार्यकर्ता विधानसभा में जनसभा कर बीजेपी और केंद्र सरकार पर फिर से उन्हीं आरोपों को दोहराते नजर आ रहे हैं.
"मैं भी केजरीवाल" जनसंवाद कार्यक्रम के तहत दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की सीएम केजरीवाल के खिलाफ कोई भी साजिश सफल नहीं होगी. दिल्ली के सीएम को राजधानी की जनता का पूर्ण समर्थन हासिल है. यही आप सरकार की ताकत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के इशारे पर जांच एजेंसियां आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में भेजने पर आमदा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है. उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. बीजेपी तथाकथित घोटाले को लेकर शोर मचा रही है. हकीकत यह है कि अभी तक ईडी और सीबीआई की जांच और छापेमारी के बावजूद एक पैसा भी नहीं मिला. प्रवर्तन निदेशालय और कंद्रीय जांच ब्यूरों के अधिकारी अभी तक एक भी सबूत पेश नहीं कर पाई हैं.
लोग जानते हैं सीएम से घबराते हैं बीजेपी
कार्यक्रम के दौरान मौजूद सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि राजधानी के लोग चाहते हैं कि दिल्ली सरकार उनके बेटे अरविंद केजरीवाल के हाथों में ही रहे. लोग इस बात को समझ रहे हैं कि झूठ, फरेब, धोखाधड़ी और बेईमानी से विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है, आज नहीं तो कल सवेरा जरूर होगा. सच यह है कि बीजेपी नेता दिल्ली के सीएम की लोकप्रियता से घबराते हैं.
Delhi Road Accident: कुंडली बॉर्डर के पास भीषण सड़क हादसा, दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर की मौत