Delhi Pension News: दिल्ली के एक लाख बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! पांच महीने इंतजार के बाद पेंशन देने का काम शुरू
Delhi Pension Status: दिल्ली के बुजुर्गों को पेंशन के लिए अब और इंतजार नहीं करना होगा. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि उनके खाते में पेंशन (Pension) भुगतान करने का काम शुरू हो गया है.
![Delhi Pension News: दिल्ली के एक लाख बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! पांच महीने इंतजार के बाद पेंशन देने का काम शुरू Atishi claim Delhi one lakh elderly people again getting pension after five mobtg waiting Delhi Pension News: दिल्ली के एक लाख बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! पांच महीने इंतजार के बाद पेंशन देने का काम शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/23/21cb923a9ebf5d287633e6b81f8cdc291724384971306645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Pension Scheme: दिल्ली के बुजुर्गों के लिए शुक्रवार का दिन एक खुशखबरी लेकर आया है. खबर यह है कि राष्ट्रीय राजधानी के एक लाख बुजुर्गों को पिछले पांच माह से पेंशन मिलने का इंतजार कर रहे थे. पेंशन समय पर नहीं मिलने से बुजुर्ग निराश थे. अब उन्हें इसके लिए और इंतजार नहीं करना होगा.
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि बुजुर्गों के खाते में पेंशन डाले जा रहे हैं. इस मसले को लेकर आतिशी सुबह 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगी.
दिल्ली के बुजुर्गों के लिए खुश ख़बरी!
— Atishi (@AtishiAAP) August 23, 2024
पिछले 5 महीनों से भाजपा की केंद्र सरकार ने दिल्ली के 1 लाख बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन रोकी हुई थी। बुज़ुर्ग बहुत परेशान थे।
मुझे बताते हुए ख़ुशी है कि केजरीवाल सरकार ने लड़-लड़ कर बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन को शुरू करवा दिया है।…
बीजेपी पर बोला हमला
दिल्ली के बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन को लेकर आतिशी ने कहा कि पिछले पांच महीनों से बीजेपी की केंद्र सरकार ने दिल्ली के एक लाख बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन रोकी हुई थी. बुज़ुर्ग बहुत परेशान थे. अब मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सीएम केजरीवाल सरकार ने लड़-लड़कर बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन को शुरू करवा दिया है. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के बैंक अकाउंट में पिछले पांच महीने की पेंशन जानी शुरू हो गई है.
आतिशी ने गुरुवार को दिल्ली के मोहन गार्डन और नवादा का दौरा का सीवर ओवरफ्लो का जायजा लिया था. उन्होंने मौके का मुआयना करने के बाद कहा कि मोहन गार्डन और नवादा सीवर मेंटेनेंस के लिए मशीनों और मैन-पावर की कमी के कारण नरक में तब्दील होते देख मैं हैरान हूं. यह स्थिति दिल्ली सरकार द्वारा बजटीय आवंटन के बावजूद दिल्ली जल बोर्ड में वित्तीय संकट पैदा करने की वजह से उत्पन्न हुई है.
DDA बेच रहा 11 लाख से 5 करोड़ तक के 40 हजार फ्लैट, आप भी घर का सपना पूरा करने के लिए ऐसे करें अप्लाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)