Delhi Fake Medicine News: आतिशी का दावा- 'CBI जांच का मकसद है गरीबों को फ्री इलाज से रोकना है'
Delhi Fake Medicine CBI Inquiry: आतिशी के मुताबिक बीजेपी वाले चाहते हैं CBI जांच से आप सरकार, उनके नेता और अफसर डर जाएं. परिणाम यह होगा कि ना दवाइयां आएंगी, ना डॉक्टरों की तनख्वाह मिलेगी.
Delhi News: दिल्ली के आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक में फेक दवाई के नाम पर उपराज्यपाल विनय सक्सेना द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरों को इस मामले की जांच का आदेश देने के बाद केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि BJP अपनी CBI जांच से कुछ साजिश कर रही है. हम ना किसी जांच से डरे हैं, ना किसी जांच से डरेंगे, लेकिन बीजेपी का इस जांच के पीछे मकसद गरीबों फ्री इलाज से रोकना है.
आतिशी के मुताबिक बीजेपी वाले चाहते हैं CBI जांच से आप सरकार, उनके नेता और अफसर डर जाएं. वे फ्री इलाज से जुड़ी फाइल को एलजी के पास फाइल न भेजें. इसका परिणाम यह होगा कि ना दवाइयां आएंगी, ना test होगा और डॉक्टरों की तनख्वाह मिलेगी.
बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को खत्म करने की साजिश
आतिशी ने कहा दिल्ली सरकार देश के हर हिस्से से आये लोगों को मुफ्त इलाज देने के लिए है. बीजेपी आज तक अपने किसी भी राज्य में न ही केंद्र सरकार में वहां के लोगों को ये सुविधाएं नहीं दे पाई. इसके उलट बीजेपी सरकार दिल्ली में जो दुनिया की सबसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, उसे खत्म करने की साजिश रच रही है. हर रोज कोई न कोई नई जांच दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर शुरू करने का आदेश जारी किया जाता है.
रिपोर्ट में दवाई नकली होने का जिक्र नहीं: सौरभ भारद्वाज
एक दिन पहले आप सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सरकारी अस्पतालों में फेक मेडिसिन की सीबीआई की जांच पर सवाल उठाया था. उन्होंने सरकारी अस्पतालों में खराब गुणवत्ता की दवाइयों की आपूर्ति की सीबीआई जांच का स्वागत करते हुए कहा था कि दवाइयों के ऑडिट का निर्देश दिया, स्वास्थ्य सचिव ने निर्देशों का पालन नहीं किया और उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अस्पताल में कुछ दवाई नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी की पाई गई है. जांच रिपोर्ट में कहीं नहीं लिखा है कि ये नकली है, लेकिन बीजेपी वाले कहने लगे कि ये नकली है. पैंटोप्राजोल की रिपोर्ट बताती है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. केवल कुछ मानकों पर दवाई को स्तर से कम आंका गया है.