'अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी BJP की बड़ी गलती, तानाशाही को खत्म करेगी जनता’, आतिशी का दावा
Arvind Kejriwal News: आतिशी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को अपना परिवार माना है. बीजेपी को चुनाव में ''साजिश के तहत उनकी गिरफ्तारी'' के परिणाम भुगतने होंगे.’’
Atishi Reaction on Arvind Kejriwal Arrest: मंंत्री आतिशी ने गुरुवार (11 अप्रैल) को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के लोगों में ''बहुत गुस्सा'' है. वे लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देंगे. आतिशी ने कालकाजी इलाके में 'जेल का जवाब, वोट से' अभियान के तहत एक कार्यक्रम में कहा, "राष्ट्रीय राजधानी के लोग समझते हैं कि सीएम केजरीवाल को 'झूठे' मामले में गिरफ्तार किया गया है."
आप नेता ने कहा कि इस अभियान को उन लोगों से 'जबरदस्त प्रतिक्रिया' मिल रही है, जो अपने मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर असंतोष व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को अपना परिवार माना है और बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी ''साजिश'' के परिणाम भुगतने होंगे.’’
दिल्ली के बच्चों को दी ग्लोबल एजुकेशन
आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोग केजरीवाल को 'प्यार' करते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि उन्होंने सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय संस्थानों में 'बदल' दिया है और आम लोगों के बच्चों को 'उत्कृष्ट' शिक्षा प्रदान की है.
केजरीवाल मानते हैं दिल्ली को परिवार
दिल्ली सरकार में मंत्री ने कहा, ‘‘ केजरीवाल वही हैं जिन्होंने दो करोड़ दिल्लीवासियों को अपना परिवार माना है और उनके लिए उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान करते हुए शानदार अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों की व्यवस्था की है. उन्होंने ही दिल्ली के लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की हैं. ’’
AAP के लिए मांगा सभी से समर्थन
आतिशी ने कहा कि बीजेपी और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा दिल्ली के 'लोकप्रिय' मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी एक 'बड़ी गलती' है, जो देश में उनकी 'तानाशाही' को खत्म कर देगी. आतिशी ने इस अभियान के दौरान लोगों से मुलाकात की और आम आदमी पार्टी के लिए उनका समर्थन मांगा. बता दें कि ईडी ने दिल्ली आबकारी मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था.