Atishi Indefinite Hunger Strike News: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी पानी संकट के मुद्दे पर जल मंत्री आतिशी का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है. शुक्रवार को भूख हड़ताल पर बैठने के बाद उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आतिशी का दावा है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार दिल्ली के लोगों का पानी नहीं दे रही है.
उन्होंने कहा, 'दिल्ली को अलग-अलग राज्यों से 1005 एमजीडी पानी रोज मिलता है. यह पानी पड़ोसी राज्यों से दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में जाता है. वहां से सभी दिल्लीवासियों के घरों में यह पानी ट्रीट होने के बाद पाइपलाइन के जरिए घरों तक पहुंचती है.'
दिल्ली में पानी के लिए 'त्राहिमाम'
आतिशी के मुताबिक एक एमजीडी पानी से 28 हजार लोगों को लाभ मिलता है. इस लिहाज से हरियाणा की बीजेपी सरकार ने हर रोज 28 लाख लोगों को पानी से वंचित कर रखा है. साफ है कि अगर 28 लाख लोग दिल्ली में पानी के लिए रात में नहीं सो पाते हैं या पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. यही कारण है कि आज दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची है. लोग रात भर जागकर देखते हैं कि अब पानी तो नहीं आया. महिलाएं घंटों लाइन में धूप में पानी के लिए खड़ी होती हैं.
पानी संकट का समाधान निकालने के लिए हमने हरियाणा के सीएम को पत्र लिखा. उनसे कहा कि हमारा पानी दे दीजिए. हिमाचल प्रदेश सरकार से कहा कि आप एक्स्ट्रा पानी दे दीजिए. हिमाचल की सरकार पानी देने के लिए तैयार भी हुई, लेकिन हिमाचल का पानी भी हरियाणा के थ्रू ही आता है. हरियाणा ने उसके लिए भी मना कर दिया.
'पीएम को पत्र लिखने के बाद भी नहीं मिला पानी'
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट से पानी के लिए गुहार लगाई. उसके बाद भी हरियाणा सरकार ने पानी नहीं दिया. इसके बाद दिल्ली सरकार के अधिकारी चंडीगढ़ गए और पानी देने की मांग की. समाधान नहीं निकलने पर हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी पत्र लिखा. उनसे कहा कि 28 लाख दिल्ली वाले पानी के अभाव में परेशान हैं. आप हमें हरियाणा से पानी दिलवा दीजिए. पानी दिलवाना तो दूर, हरियाणा ने दो दिन में और भी पानी रोक लिया. कल के आंकड़े देखें तो 120 एमजीडी पानी रोकी है. जल मंत्री होने के नाते हर कोशिश कर ली. ऐसे में हमारे पास और कोई रास्ता नहीं बचा. सिवाय, इसके की गांधी जी के सिद्धांतों पर अमल करते हुए सत्याग्रह पर बैठा जाए. पानी सत्याग्रह पर बैठने के पीछे हमारा मकसद यही है.
'पानी मिलने तक जारी रहेगा अनशन'
जल मंत्री आतिशी का दावा है कि तमाम प्रयासों के बावजूद हरियाणा ने दिल्ली के हक का पानी नहीं छोड़ा. अब मुझसे दिल्ली वालों का दुख देखा नहीं जाता. इसलिए, मैं अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हूं. जब तक दिल्ली को उसके हक का पानी नहीं मिल जाता, तब तक यह ‘पानी सत्याग्रह’ जारी रहेगा.
'सत्याग्रह लोगों के हक का पानी दिलाने के लिए'
आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है कि भीषण गर्मी में हरियाणा की बीजेपी सरकार दिल्ली के हक का पानी रोककर दिल्ली वालों को तड़पा रही है. दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी का ‘पानी सत्याग्रह’ दिल्ली के लोगों को हरियाणा की बीजेपी सरकार से उनके हक का पानी दिलाने के लिए है. जब तक एक-एक दिल्ली वालों को पानी नहीं मिल जाता. तब तक यह अनिश्चितकालीन अनशन चलता रहेगा.
Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी से राहत, जानें- कब आएगा मानसून, क्या है IMD का अपडेट?