Delhi News: दिल्ली आबकारी मामले (Delhi Excise Policy Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को समन जारी कर उन्हें दो नवंबर को पेश होने को कहा है. ईडी के इस रुख के बाद से राजधानी की राजनीति नये मोड़ पर है. अब इस मसले पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि ईडी 2 नवंबर 2023 को सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है.


दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने पोस्ट एक्स में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल जी को पूछताछ के नाम पर BJP की ED 2 नवंबर को उन्हें गिरफ्तार करेगी. बीजेपी में डर है कि कोई नेता है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को चुनौती दे सकता है तो वो केजरीवाल है. ऐसे में इनके पास AAP को पूरी तरह खत्म करने का एक ही तरीका बचा है. हमारे हर लीडर और कार्यकर्ता को झूठे केस लगाकर, बिना सबूत, बिना ट्रायल के सलाखों के पीछे डाल दो.



CM को सुबह 11 बजे बातचीत के लिए बुलाया


दरअसल, ईडी ने अरविंद केजरीवाल को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत समन जारी किया है. दिल्ली के सीएम को 2 नवंबर को सुबह 11 बजे जांच एजेंसी के दिल्ली कार्यालय में पेश होने को कहा गया है. इस दौरान ईडी उनका बयान दर्ज करेगी.


ED ने सीएम को पहली बार भेजा समन


जब से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने हैं उसके बाद  पहली बार है जब अरविंद केजरीवाल को ईडी ने समन भेजा है. ईडी के समन जारी होने से पहले सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था. यही वजह है कि दिल्ली की मंत्री आतिशी को आशंका है कि बीजेपी आप को निशाना बनाने के लिए इन हथकंडों का इस्तेमाल कर रही है. यहां पर इस बात का जिक्र कर दें कि अप्रैल 2023 में आबकारी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनसे पूछताछ की थी.


MCD Politics: गैर कानूनी तरीके से एजेंडा पास, बीजेपी का आरोप- 'AAP ने स्टैंडिंग कमेटी के अधिकारों पर बोला हमला, कांग्रेस की...'