Delhi News: दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच लोकसभा सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा चल रही है. इस बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को यह मौसेज आया है कि अगर उन्होंने इंडिया गठबंधन का साथ नहीं छोड़ा तो सीएम अरविंद केजरीवाल के पास ईडी-सीबीआई का नोटिस आएगा और गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  


आतिशी ने कहा, ''इंडिया गठबंधन में शीट शेयरिंग की बातचीत लगभग तय है. आम आदमी पार्टी के नेताओं पर मेसेज आया है कि अगर कांग्रेस के साथ गठबंधन किया तो अरविंद केजरीवाल के पास ईडी और सीबीआई का नोटिस आएगा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 3-4 दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मैं बीजेपी को बताना चाहती हूं कि ये लोकतंत्र है जिसमें कोई भी गठबंधन कर सकता है. अगर आप इन धमकियों से डरा सकते हैं तो मैं बता दूं कि हम जेल जाने से डरने वाले नहीं है.'' 






गठबंधन की घोषणा के वक्त धमकियां आ रही हैं- आतिशी


दिल्ली की मंत्री ने दावा किया कि कार्यकर्ता के जरिए मैसेज भिजवाया जा रहा है कि अगर कांग्रेस से गठबंधन नहीं तोड़ा तो शनिवार या रविवार के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे. आतिशी ने कहा कि दिल्ली में हमारा गठबंधन फाइनल होने की कगार पर है. जल्द ही घोषणा होगी. अब गठबंधन की घोषणा होने वाली है तो इस तरह की धमकियां आ रही हैं. आतिशी से जब सब साक्ष्य को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''कोई रिकॉर्डर लेकर नहीं चलता कि तुरंत रिकॉर्ड कर लें. ये संभव नहीं है कि हर किसी की बात रिकॉर्ड कर लें हम जनप्रतिनिधि हैं, बहुत लोगों से मिलते हैं हर किसी की बात रिकॉर्ड नहीं कर सकते.''


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर क्या रहा था कांग्रेस, बीजेपी और AAP का समीकरण?