Amritpal Singh Arrested News: पंजाब पुलिस ने रविवार को खालिस्तान समर्थक और वारिश पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh arrested) को गिरफ्तार कर लिया. पिछले 36 दिनों से फरार अमृतपाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी (Atishi) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant mann) सरकार को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि ऐसा कर भगवंत मान सरकार ने प्रदेश के लोगों से किया अपना वादा पूरा किया है. इसके लिए पंजाब पुलिस और भगवंत मान ने सराहनीय काम किया.
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस मसले पर कहा है कि 18 मार्च के बाद से पंजाब पुलिस अमृतपाल की तलाश में जुटी थी. इस मामले में पंजाब पुलिस ने एक इंच की भी ढिलाई नहीं दिखाई. उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान ने एक स्टेटमेंट कहा था कि जहां भी सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है वहां पंजाब सरकार जरूर उठाएगी.
गुरु ग्रंथ साहिब का करता था ढाल के रूप में इस्तेमाल
इससे पहले अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के तत्काल बाद आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा था कि अमृतपाल सिंह गुरु ग्रंथ साहिब का ढाल के तौर पर इस्तेमाल करता था. भगवंत मान सरकार ने इस संवेदनशील मामले में समझदारी और परिपक्वता के साथ काम किया और पंजाब में अमन चैन बिगड़ने नहीं दिया. पंजाब के लोग भाईचारे के साथ रहने के पक्ष में हैं. यही वजह है कि पंजाब में आप की सरकार किसी को कानून से खिलवाड़ नहीं करने देगी.
वहीं, केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पंजाब में कोई नहीं चाहता कि वहां की स्थिति खराब हो. वैसे भी पंजाब देश का संवेदनशील राज्य है. वहां पर गड़बड़ी का अंदेशा हमेशा होता है, इसलिए वहां की सरकार को गंभीरता से काम करना होता है. फिर, पंजाब के लोग नहीं चाहते कि वहां पर फिर आतंकवाद का पुराना दौर वापस लौट आए. मुझे खुशी है कि अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.